'अनस्पोकन' विकलांगों को देगी नई जुबान

मुजफ्फरनगर : विशिष्ट आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए समर्पित हो चुके नगर के फीजियोथेरेपिस्ट व विकलां

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 12:22 AM (IST)
'अनस्पोकन' विकलांगों को देगी नई जुबान

मुजफ्फरनगर : विशिष्ट आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए समर्पित हो चुके नगर के फीजियोथेरेपिस्ट व विकलांग कार्यकर्ता डा. तारिक सलीम की विकलांगता पर आधारित देश की प्रथम मासिक पत्रिका अनस्पोकन का विमोचन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जवाहर लाल नेहरू के ट्रिपल एस आडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को किया।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध् इतिहासकार प्रोफेसर आदित्य मुखर्जी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर फीजियोलाजी के प्रोफेसर होने के साथ भारत के जाने माने विकलांग कार्यकर्ता डा. सतेन्द्र ¨सह मौजूद रहे। नगर के अलमासपुर रोड निवासी डा. तारिक सलीम ने बताया कि मासिक पत्रिका अनस्पोकन उन विकलांग व विशिष्ट आवश्यकता वाले लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जो किन्हीं कारणवश सही मार्गदर्शन न मिल पाने के चलते अपना जीवन कष्टमय बना लेते हैं। उन्होंने बताया कि विकलांग समाज की अनकही बात पत्रिका के माध्यम से आवाज पाएगी। यह पत्रिका तीन प्रारूपों में लांच की गई है। ²ष्टि विकलांगों के लिए ब्रेल लिपी में प्रकाशित पत्रिका तथा उसका आडियो वर्जन भी साथ-साथ जारी किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने पत्रिका से विशिष्ट आवश्यकता वाले लोगों को लाभ पहुंचने की उम्मीद जताई। इस मौके पर रेडियो उड़ान के सचिव ²ष्टि विकलांग सैफ ने श्रोतागणों से अपने अनुभव बांटे। विशेष अतिथि एसके रूंगटा रहे। इस मौके पर मैने¨जग एडिटर साकिब सलीम, निधि मिश्रा, प्राग्या देओड़ा आदि ने अनस्पोकन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी