कलशयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर): परासौली गांव मे मदभागवत ज्ञान महोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 11:52 PM (IST)
कलशयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर): परासौली गांव मे मदभागवत ज्ञान महोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा मे महिला श्रद्धालु उमड़ पडे़।

तहसील क्षेत्र के गांव परासौली के शिव मंदिर के प्रांगण मे श्री भागवत का कथा का आयोजन होगा। श्री मद्भागवत महोत्सव के उपलक्ष मे कलश स्थापना कार्यक्रम को आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा मे महिला श्रद्धालुओ की भीड उमड़ पड़ी। कलश यात्रा ने गांव मुख्य बाजार व सड़को से होते हुए गांव की परिक्रमा की तथा वापस मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान भक्तो ने भजन व कीर्तन कर यात्रा की शोभा बढ़ाई। श्रद्धालु भक्ति पूर्ण गीतों पर झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक मंदिर के मुख्य पुजारी प्रेमगिरी महाराज ने बताया कि श्री मद भागवत क आयोजन दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक होगा। प्रथम दिन भागवत अमृत वर्षा मुख्य कथा वाचक राजीव भारद्वाज द्वारा की गई। उन्होने श्रद्धालुओ के कथा के महत्व को समझाते हुए बताया कि अपनी संस्कृति एवं सभ्यता ज्ञान प्राप्त करने के लिए कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होने बच्चो को संस्कारित करने तथा उनकी गलतियों को न छुपाने के विषय के बारे मे बतलाया। इस अवसर पर डा. बबली, विजय गिरी महाराज, तीरथ सैनी, फूल ¨सह, राजकुमार, राजेश, अंजू, पप्पू, सतेन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी