ट्रैक्टर-ट्राली पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल

मोरना (मुजफ्फरनगर) : गंगा खादर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली बाइक को बचाने में अनियं

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 08:29 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल

मोरना (मुजफ्फरनगर) : गंगा खादर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें 10 महिला समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से पांच की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा से एक ट्रैक्टर-ट्राली मजदूरों को लेकर भोपा थाना क्षेत्र के गंगा खादर के गांव मजलिसपुर तौफीर के जंगल में जा रही था कि अचानक सौलानी नदी के पुल से पहले ही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। ट्राली में सवार मजदूर नीचे दब गए। चीख सुनकर खेतों में काम रहे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। जिसमें जूली (17), मुनेश (25), कोमल (16), आर्यन (18), जयश्री (35), सोहनवीरी (55), पूनम (30), राजसिंह (50), विमलेश (45), लता (30), सुदेश (29) घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से पांच को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर छपार थाना क्षेत्र के गांव भैंसरहेड़ी निवासी साकिर (25) बाइक से मोरना जा रहा था कि गांव छछरौली में बाइक पुलिया से जा टकराई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी पर भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी