नगर पालिका ने पास किए 20 करोड़ के प्रस्ताव

मुजफ्फरनगर : नगर पालिका बोर्ड की बैठक में करीब 20 करोड़ की लागत से होने वाले 100 से अधिक प्रस्ताव बहु

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 12:20 AM (IST)
नगर पालिका ने पास किए 20 करोड़ के प्रस्ताव

मुजफ्फरनगर : नगर पालिका बोर्ड की बैठक में करीब 20 करोड़ की लागत से होने वाले 100 से अधिक प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गए। कुछ विपक्षी सभासदों ने बैठक से दो दिन पूर्व अनुपूरक एजेंडा जारी किए जाने पर चेयरमैन विरोधी नारे लगाए। इस दौरान दाखिल-खारिज व सीमा विस्तार संबंधी प्रस्ताव को संशोधन के साथ पारित कर दिया गया।

नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को सायं तीन बजे नगर पालिका बोर्ड बैठक वंदे मातरम् गान के साथ शुरू हुई। पालिका के वरिष्ठ लिपिक अशोक अग्रवाल ने एजेंडे में दिए गए प्रस्ताव पढ़ने शुरू किए तो सदन सभासदों की 'पास-पास' की आवाज से गूंज उठी। इस दौरान सभासद मौ. फैसल, हरीश अहलावत ने अनुपूरक एजेंडे पर विरोध जताते हुए कार्यवाही को रोकने की कोशिश की तथा चेयरमैन विरोधी नारे लगाए।

ये प्रमुख प्रस्ताव हुए पास

-नगर में एक दर्जन छोटे-बड़े नलकूपों की स्थापना व रिबोरिंग संबंधी दो करोड़ के प्रस्ताव

-गोबर नाली में बहाने वाले पशुपालकों पर प्रति पशु 300 प्रति माह का चार्ज लगाना।

-60 लाख रुपये की लागत से शहर के प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाना।

-नगर पालिका परिसर में पूर्व मंत्री विद्या भूषण की मूर्ति स्थापना या पालिका गेट का निर्माण।

-15 करोड़ के व्यय से पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में 300 से अधिक निर्माण व विकास कार्य।

400 दाखिल-खारिज पर मुहर

वर्तमान अवधि तक पािलका क्षेत्र में उप्र जनहित गारंटी अधिनियम 2011 की व्यवस्था के तहत 400 संपत्तियों का नामांतरण रुका हुआ था। इससे संबंधी प्रस्ताव 209 को मामूली संशोधन के साथ पारित कर दिया गया। बैठक में सभी 400 नामांतरण को पारित कर दिया गया। आगे के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय हुआ।

नगर निगम बनने में लगा अड़ंगा

सीमा विस्तार कर आसपास के करीब 22 गांव को शहर में शामिल कर नगर पालिका से नगर निगम बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव (210) को संशोधन के साथ पारित कर दिया गया। तय हुआ है कि अब पांच सदस्यीय कमेटी का गठन व जांच के बाद उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट संबंधी प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

बोर्ड बैठक में ईओ विकास सैन, नगर स्वास्थ अधिकारी डा. जेडी सिंह, स्टेनो गोपाल त्यागी सहित योगेश मित्तल, अन्नू कुरैशी, नौशाद कुरैशी, नरेन्द्र बाल्मीकि, वीरेन्द्र मुन्ना, वीरभान, विवेक गर्ग, रजनीत गोयल, पूनम गर्ग, शाहिद राजा, असद जमां आदि वार्ड सभासद मौजूद रहे।

इन्होंने कहा..

50 में से 48 सभासदों ने विकास संबंधी एजेंडे पर मुहर लगाते हुए बोर्ड में अपनी सहमति दी, जबकि पालिका के दो सभासद विरोध में रहे।

-पंकज अग्रवाल, चेयरमैन नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर।

chat bot
आपका साथी