समाधान दिवस में समझौते का दबाव

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 11:59 PM (IST)
समाधान दिवस में समझौते का दबाव

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : समाधान दिवस में समस्या का समाधान कराने के बजाय एमडीए व नगर पालिका के कर्मचारी समझौते का दबाव बना रहे हैं। अवैध रूप से पाइप लगाकर नाली में शौच गिराने की शिकायत में दोनों विभागों ने कोई कदम नहीं उठाया।

मिमलाना रोड के रामलीला टीला निवासी छायारानी ने कोतवाली शहर में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में शिकायत पत्र दिया कि चुंगी नंबर 2 चौक मोहम्मद गढ़ी गोरवान स्थित बनी मार्केट में ब्यूटी पार्लर की दुकान है। दुकान के ऊपर दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से एक आवासीय कमरे बनाकर शौचालय का पाइप दुकान के आगे नाली में गिराया जा रहा है। आरोप है कि समाधान दिवस में विकास प्राधिकरण व नगर पालिका के कर्मचारी ने पाइप हटवाने की बजाय उस पर समझौते का दबाव डाल रहे हैं। शिकायतकर्ता ने अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी