झंडा ऊंचा रहे हमारा

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 12:43 AM (IST)
झंडा ऊंचा रहे हमारा

मुजफ्फरनगर : शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आजादी की लड़ाई के शहीदों को याद किया गया। जनपद में चहुंओर देशभक्ति के तराने गूंज उठे। प्रभात फेरी निकाली गईं तथा स्कूल-कालेजों में कई प्रतियोगिता हुईं।

पीआर पब्लिक स्कूल गांधी कालोनी में प्रधानाचार्या मीना सिंघल, गांधी पालीटेक्निक में प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा, श्री दीवान सिंह इंटर कालेज तितावी में प्रधानाचार्य तरसपाल सिंह पुंडीर, विवेक विद्या मंदिर भरतिया कालोनी में पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष चन्द शर्मा ने ध्वजारोहण किया। स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल में संस्थापक एसके बंसल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी में टीएस मलिक, श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज में डा. एससी कुलश्रेष्ठ, ज्योतिश्याम कन्या इंटर कालेज में संस्थापिका एवं पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, प्रबंधक मनीष कुमार, दीपक अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।

विबग्योर स्कूल में प्रधानाचार्या निशू त्यागी, ब्रह्मपुरी वेद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष रमेशवती, प्राथमिक पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज केशवपुरी में जेपी आर्य, जेवी पब्लिक स्कूल में समय सिंह बाबरी, वसुंधरा एकेडमी चरथावल में प्रधानाचार्या रेनू चौधरी, डा. शिवराज सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य आलोक शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

जैन कन्या पाठशाला महाविद्यालय में नरेन्द्र कुमार जैन, राजकुमार जैन, राजेश जैन, संजय जैन, गुरु गोविंद सिंह जूनियर हाईस्कूल में अमरजीत सिंह सिड़ाना, जीसी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या सुतपा बोस, मदर इंडिया इंटर कालेज में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पुंडीर, पुरुषार्थी कन्या पाठशाला में अध्यक्ष आरसी मिश्रा, जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज (शहर) में प्रधानाचार्या सारिका जैन, जैन कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या कंचनप्रभा शुक्ला ने तिरंगा फहराया।

चौ. एएसएम पब्लिक स्कूल भौराकलां में चेयरमैन रोहित कुमार, प्रबंधक अरुण कुमार, मदरसा फैजुल इस्लाम किदवईनगर में मैनेजर डा. अहसान इलाही कुरैशी, शारदेन स्कूल में सुरेश चंद सिंघल, एमजी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सतीश गोयल, सरस्वती शिशु मंदिर में अखिलेश दत्त शर्मा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक जय कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

ज्ञान ज्योति स्कूल नया बांस में प्रबंधक सुदामा शर्मा, श्री दीवान सिंह पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विपिन कुमार, न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष विनय कुमार, कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाईस्कूल में तारा कुमार, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज समाजसेवी व उद्योगपति भीमसेन कंसल, अलीहसन मेमोरियल कम्प्यूटर केम सेंटर पर रोनक अली जैदी, गुरु बिरजानंद इंटर कालेज रामपुर में प्रधानपति विरेन्द्र शर्मा, हिमालयन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक वीरेन्द्र थपलियाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय कोलाहेड़ी में प्रधानाध्यापक विपिन कुमार, प्राथमिक विद्यालय बढ़ेडी नं.एक में प्रधान ने ध्वजारोहण किया।

एसडी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना, बालकराम, सुनीता कुमार, विश्वकर्मा जूनियर हाईस्कूल रामपुरी में प्रधानाचार्य तेजस्व सिंघल, रूपा जूनियर हाईस्कूल में मनेश गुप्ता, मदरसा इस्लामिया अरबिया दार-ए-अरकम लद्दावाला में रियाज अहमद, ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में प्रधानाचार्य आजादवीर व आशीष गुप्ता, गोल्डन पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष इन्द्रसैन बिंदल, फ्लोरा पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में हसीन पुंडीर, गैलेक्सी कांवेंट स्कूल रोहाना में प्रबंधक कमल जैन, एमजी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सतीश गोयल, शिव मंदिर पाल धर्मशाला में सुमतपाल व अनिल पाल, आर्य भारती विद्या मंदिर पटेलनगर में अनिल प्रकाश बंसल व एन मंजूषा चन्द्रा, राजवंश विद्या मंदिर इंटर कालेज हरिपुरम कूकड़ा में राज्यमंत्री राजकुमार यादव, विकास पब्लिक स्कूल में गुलशन सैफी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय निराना में प्रधानाध्यापिका डा. सविता शर्मा व प्रधान मौ. तैय्यब ने ध्वजारोहण किया।

प्राइमरी पाठशाला नंगला पिथोरा नं. एक में वीर सिंह, सीनियर पब्लिक स्कूल जसोई में जहीर हसन, महाराणा प्रताप इंटर कालेज नंगला पिथौरा में प्रधानाचार्य लेख सिंह व राकेश वशिष्ठ, दीपक सरस्वती स्कूल जसोई में प्रधानाचार्य, स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कालेज बघरा में प्रधानाचार्य सुरेन्द्रपाल शर्मा, प्राथमिक विद्यालय नया गांव जड़ौदा में प्रधानाध्यापक रईसुद्दीन राणा ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी