आप भी रहिए सावधान, फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे स्वास्थ्य से खिलवाड़

मुरादाबाद : फर्जी लाइसेंस पर शहर में दर्जनों मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। शहर की घनी आबादी वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:38 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:38 AM (IST)
आप भी रहिए सावधान, फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे स्वास्थ्य से खिलवाड़
आप भी रहिए सावधान, फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे स्वास्थ्य से खिलवाड़

मुरादाबाद : फर्जी लाइसेंस पर शहर में दर्जनों मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ये मेडिकल स्टोर संचालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाच मेडिकल स्टोर को चेक किया, जिनमें तीन के पास ही लाइसेंस था। दो स्टोर संचालक बंद करके भाग गए। टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। हरकत में आया औषधि प्रशासन

एक ऐसे ही मेडिकल स्टोर की मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद औषधि प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में बिजनौर, अमरोहा, रामपुर के औषधि निरीक्षक के साथ मुरादाबाद औषधि निरीक्षक नरेश दीपक मोहन जामा मस्जिद के पास वारसी नगर पहुंच गए। स्टोर पर फर्जी डॉक्टर का नाम लिखकर दवाइया रखी हुई थीं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ये दवाइया तकरीबन दो लाख से ज्यादा की बताई जा रही हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा फर्जी डॉक्टर बन इलाज करने वाले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन आरपी पाडेय ने बताया कि आइजीआरएस पर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। शहर के अन्य मेडिकल स्टोर भी चेक किए जाएंगे। इमरान मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ये पकड़ी गईं दवाइया

24 सितंबर मुगलपुरा कोतवाली के वारसी नगर में फर्जी नाम लिखवाकर दवा बेचने वाले की दो लाख से ज्यादा की दवाइया जब्त। 22 जून 2018 को मूंढापाडे में झोलाछाप के स्टोर से दवाइया पकड़ी गई हैं। थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 21 जून 2018 को नेशनल मेडिकल हाल पर छापामारी की गई। मेडिकल स्टोर सील करने के साथ ही पाच दवाओं के नमूने भी लिए गए। 25 मई 2018 को कोतवाली के रेती स्ट्रीट गुलाल गली से आठ हजार नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार हुए। 26 मार्च 2018 को अमरोहा के हसनपुर से तीन करोड़ की नकली फिजिशियन सैंपल की दवाएं पकड़ी थीं। चार को गिरफ्तार किया गया था। 24 मार्च 2018 को सम्भल के थाना कुढफ़तेहगढ़ से दो लाख की नकली दवा और इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार हुआ था। 16 मार्च 2018 को गलशहीद में एक करोड़ की नकली फिजिशियन सैंपल की दवाओं के साथ एक व्यक्ति पकड़ा था। 15 फरवरी 2018 को गलशहीद डीके फार्मा से 50 लाख की दवाएं पकड़ी थीं। 13 फरवरी 2018 को गलशहीद के असालतपुरा से नशीले इंजेक्शन के साथ महिला को पकड़ा था। आठ फरवरी 2018 को अमरोहा के हसनपुर से नकली सैंपल की दो करोड़ की दवा बरामद, दो गिरफ्तार। सात फरवरी 2018 को भोजपुर में बिना लाइसेंस के दो मेडिकल से पाच लाख की दवा बरामद जुटाई जाएगी जानकारी : औषधि निरीक्षक

आइजीआरएस पर शिकायत के बाद वारसी नगर में कार्रवाई की गई। अब शहर की घनी आबादी वाले मेडिकल स्टोर को भी चेक किया जाएगा। डॉक्टरों का बोर्ड लगाकर दवा देने वाली दुकानें भी चेक की जाएंगी। गलत तरीके से काम नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर में टीम मुखबिरों से जानकारी भी जुटाएगी।

-नरेश मोहन दीपक, औषधि निरीक्षक। खाद्य विभाग ने भरे सात नमूने

खाद्य विभाग ने हकीमपुर में पुष्पेंद्र पवार की दुकान से चिली सॉस, बेसन, कोकरपुर में शाहिद हुसैन की दुकान से आटा, उस्मान की दुकान से बेसन, कुरी रवाना में विपिन किराना स्टोर से अरहर दाल, सुगर, ब्वालड, गागन चौराहा, शिवानी दूध डेयरी सोनकपुर हिमगिरी और हाशमपुर से मिश्रित दूध के नमूने लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मिलावटखोरी अभियान निरंतर जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी