सभी प्रशासनिक कार्यालयों में भी शुरू हुआ काम

कचहरी में काम-काज शुरू होने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में नियम टूटते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 03:20 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 03:20 AM (IST)
सभी प्रशासनिक कार्यालयों में भी शुरू हुआ काम
सभी प्रशासनिक कार्यालयों में भी शुरू हुआ काम

मुरादाबाद, जेएनएन : कचहरी में काम-काज शुरू होने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में अभी तक बंद चल रहे कार्यालयों को खोल दिया गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में फरियादी अफसरों के कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उनकी समस्याओं को भी अफसरों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुना। हालांकि बीते दो माह से कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों के कार्यालय खुल रहे थे,लेकिन असलहा दफ्तर और अभिलेखागार के साथ ही शत्रु संपत्ति कार्यालय बंद चल रहा था। कचहरी खुलने के बाद अधिवक्ताओं का अक्सर इन कार्यालयों में दस्तावेजों को लेकर आना-जाना रहता है। ऐसे में सभी की जरूरतों को देखते हुए सीमित स्टॉफ के साथ कार्यालयों के खोलने का काम शुरू हो गया है। एडीएम प्रशासन लक्ष्मीशंकर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालय खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी अधिकारियों की कोर्ट में किसी भी प्रकार का काम शुरू नहीं हुआ है। जरूरी सेवाओं से संबंधित सभी कार्य किए जा रहे हैं। कार्यालयों में सैनिटाइजर रखने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी