हेलमेट पहनकर बिट्टंन को घर से घसीटकर ले गए थे हत्यारोपित

हेलमेट पहनकर बिट्टंन को घर से घसीटकर ले गए थे हत्यारोपित।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 02:35 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 02:35 AM (IST)
हेलमेट पहनकर बिट्टंन को घर से घसीटकर ले गए थे हत्यारोपित
हेलमेट पहनकर बिट्टंन को घर से घसीटकर ले गए थे हत्यारोपित

मुरादाबाद, जेएनएन। हनुमाननगर के किशनलाल वाल्मीकि और उनके बेटे राजेश वाल्मीकि उर्फ बिट्टंन की हत्या बेरहमी से की गई थी। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई है कि बाबूराम गंगवार के पौत्र मुकुल गंगवार से विवाद की शुरूआत हुई थी। पथराव के बाद मुकुल ने भी अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया। मुकुल का चाचा राजेंद्र गंगवार उसी समय कहीं बाहर से बाइक लेकर आया था। वह पथराव के दौरान हेलमेट पहनकर बिट्टंन को घर से खींच लाया। इसके बाद अन्य लोग भी उनके घर में घुस गए। पिता ने बिट्टंन को घर से खींचे जाने का विरोध किया तो आरोपितों ने उन्हें भी ईटों से कुचलकर मार डाला था। पुलिस ने मुकुल के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि विवेचना के दौरान नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सोमवार को इस मामले में हनुमाननगर के ही विनीत और अमन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित मुकुल के दोस्त हैं। पूछताछ से पता चला है कि मृतक राजेश उर्फ बिट्टन से शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे पड़ोसी बाबूराम के पौत्र मुकुल ने विवाद किया था। बाद में मुकुल ने कॉल करके मुहल्ले में ही रहने वाले अपने तीन-चार दोस्तों को बुला लिया। मुकुल के परिवार के संजय गंगवार, मोतीराम गंगवार, बबलू आदि 9 लोग और तीन-चार दोस्तों ने शाम करीब सात बजे दोबारा मानसिक रूप से कमजोर राजेश उर्फ बिट्टंन के घर हमला बोल दिया। राजेश घर के बाहर था। हमलावरों से बचने के लिए राजेश कमरे में अपने दिव्यांग पिता के पीछे छिप गया। इसके बाद आरोपित पक्ष के छह-सात लोग घर के अंदर घुस गए। आरोपित राजेंद्र भी वहा पहुंच गया था। आरोपितों के अंदर घुसने पर पिता किशनलाल ने गालीगलौज की तो सबसे पहले ईंट और प्लास्टिक की पाइप से पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में राजेश को भी बुरी तरह पीटते हुए घर से खींच कर करीब दो सौ मीटर दूर केजीके कॉलेज के पास ले गए और वहीं ग्राउंड में फेंक दिया था। दिव्यांग पिता-पुत्र के कातिलों पर रासुका लगेगा

- थाना मझोला क्षेत्र के हनुमाननगर में किशनलाल वाल्मीकि और उनके बेटे राजेश वाल्मीकि की निर्मम हत्या करने वालों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध किया जाएगा। जो मझोला पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को हल्के में ले रही थी। अब वही पुलिस आरोपितों को रासुका में निरूद्ध करने की कार्रवाई करने में जुटी है। सीओ सिविल लाइंस दीपक भूकर ने बताया कि हत्यारोपित वास्तव में गुड़िया के परिवार का उत्पीड़न कर रहे थे। दोनों हत्याएं रंजिशन हुई हैं। हत्यारोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह था मामला

थाना मझोला के मुहल्ला हनुमाननगर निवासी किशनलाल और उनके बेटे राजेश उर्फ बिट्टन की शुक्रवार रात ईंट-पत्थर से कुचल कर और डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पहले गैरइरादन हत्या का केस दर्ज किया। मामला तूल पकड़ा तो मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम हुआ और बलवा की धारा भी बढ़ाई गई।

chat bot
आपका साथी