अमरोहा में महिला शिक्षामित्र पर ताना तमंचा, स्कूटी में मारी टक्कर

अमरोहा के गजरौला चलते रहे एक महिला शिक्षामित्र पर तमंचा तान दिया गया। इतना ही टक्‍कर मारकर उसकी जान भी लेने की केशिश की गई। पुलिस जांच कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 05:35 PM (IST)
अमरोहा में महिला शिक्षामित्र पर ताना तमंचा, स्कूटी में मारी टक्कर
अमरोहा में महिला शिक्षामित्र पर ताना तमंचा, स्कूटी में मारी टक्कर

अमरोहा। गजरौला में उस वक्‍त सनसनी फैल गई जब कार सवार व्‍यक्ति ने स्‍कूटी से जा रही एक महिला शिक्षामित्र पर तमंचा तान दिया। कार से टक्‍कर मारकर जान से मारने की कोशिश भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

 गजरौला में  प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र ने अपने चाचा सहित दो लोगों पर तमंचा तानने,जान से मारने की नीयत से स्कूटी में टक्कर मारने का आरोप लगाया है। इसकी तहरीर थाने में दी है। थाना क्षेत्र के गांव कुमराला बहादुरपुर निवासी रामकुंवर की पुत्री जोली गांव हाशमपुर पखरौला के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। सोमवार की सुबह वह स्कूटी से विद्यालय जा रही थीं। आरोप है कार सवार चाचा नरेश सहित दो लोग पहुंचे और स्कूटी के बराबर कार चलाते हुए तमंचा तान दिया। उसने स्कूटी की गति तेज की तो कार से टक्कर मारकर मारने का प्रयास किया। उसने शोरशराबा करते हुए स्कूल पहुंचकर जान बचाई। इसके बाद आरोपित लोग फरार हो गए। बाद में थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कुमराला चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद है। जांच चल रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। 

घटना के बाद सहमी शिक्षामित्र

घटना के बाद जोली सहमी हुईं हैं। आगे भी इस तरह की हरकत न हो, इसे लेकर वह चिंतित दिखाई दे रहीं हैं। उन्‍होंने मामले में पुलिस से त्‍वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी