सम्‍भल में अवैध शराब कारोबारी का वीडियो वायरल, कहा-क‍िसी में ह‍िम्‍मत हो तो रोक ले

Video of illegal liquor businessman goes viral सम्‍भल के गांव गौहत में एक शराब कारोबारी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 05:40 PM (IST)
सम्‍भल में अवैध शराब कारोबारी का वीडियो वायरल, कहा-क‍िसी में ह‍िम्‍मत हो तो रोक ले
सम्‍भल में अवैध शराब कारोबारी का वीडियो वायरल।

सम्भल, जेएनएन। हयातनगर थाना के गांव गौहत में एक शराब कारोबारी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक दोनों हाथों में अवैध शराब का पव्‍वा लेकर धमकी दे रहा है कि किसी में हिम्मत हो तो मुझे रोक ले मैं तो ऐसे ही शराब बेचूंगा। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वाॅयरल हुआ है।

थाना क्षेत्र के गांव गौहत निवासी विकास गांव में अवैध शराब का कारोबार करता है। सोमवार को गांव का ही अनुज कुमार जो कि पुलिस मित्र भी है। चौराहे पर गया था वहां उसे विकास मिला उसने दीपावली की शुभकामना दी। तभी दो युवक आए उन्होंने उससे शराब मांगी तो विकास ने अपनी जेब से देशी शराब व ठेका की एक पव्‍वा निकाल कर दिए। उसने दो पव्‍वे के 120 रुपये मांगे। इस पर उन्होंने प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने की बात कही। इस पर अनुज ने पैसे कम करने को कहा तो विकास उसे गाली देने लगा। इस दौरान अनुज ने उसकी वीडियो बना ली। उसमें वह कहने लगा कि ऐसी वीडियो से कुछ नहीं होने वाला। शराब की दुकान मैं जेब में लेकर घूमता हूं। मेरा पुलिस व अधिकारियों के साथ उठना बैठना है। पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती। वह मारपीट करने पर उतारू हो गया। तभी गांव के कुछ लोग आ गए। उन्होंने उसे बचाया। अनुज ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विद्युत गोयल ने बताया कि गांव के अनुज की तहरीर पर आरोपित को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

chat bot
आपका साथी