वंचित समाज के प्रयागराज के सफाई कर्मी के साथ हुआ जुल्म Rampur News

गोशाला की सफाई करने और गोबर उठाकर फेंकने से मना करने पर सफाई कर्मी के साथ मारपीट की गई। इसमें उसके हाथ की हड्डी टूट गई। सफाई कर्मी ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 09:11 AM (IST)
वंचित समाज के प्रयागराज के सफाई कर्मी के साथ हुआ जुल्म Rampur News
वंचित समाज के प्रयागराज के सफाई कर्मी के साथ हुआ जुल्म Rampur News

मुरादाबाद, जेएनएन : केंद्र व प्रदेश सरकार दबंगों पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। बावजूद इसके दबंगों के हौसले बुलंद हैं और गरीब, कमजोर और वंचित समाज के लोगों पर जुल्म ढहा रहे हैं। ऐसा ही प्रयागराज के सफाई कर्मी के साथ हुआ और उसका दंबग ने दाहिना हाथ तोड़ दिया। रामपुर जिले के पुरैनिया खुर्द गांव में प्रयागराज जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र स्थित गांव लीलाहट निवासी अभयराज सफाई कर्मी है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार दोपहर एक बजे गांव निवासी व्यक्ति ने उससे अपनी गोशाला का गोबर साफ करने के लिए कहा। उसने कहा कि वह सरकारी स्कूल की सफाई करेगा। उसके बाद उसका काम कर देगा। इतना सुनते ही व्यक्ति आग बबूला हो गया और उस पर लाठी-डंडों से हमलाकर दिया। मारपीट में अभयराज का हाथ टूट गया। पुलिस ने घायल का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया।कोतवाल बृजेश कुमार यादव ने बताया कि पीडि़त सफाई कर्मी ने गांव निवासी व्यक्ति पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। मेडिकल के बाद नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं खंड विकास अधिकारी चंद्रभान ने बताया कि पीडि़त सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। हमने मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाल को फोन कर घटना की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी