एक्सपायरी डीएल पर चला पाएंगे वाहन, बॉयोमीट्रिक के लिए फिर से मिलेगा समय Moradabad News

अगले आदेश तक एक्सपायरी लाइसेंस होंगे मान्य । इसके साथ ही बॉयोमीट्रिक के लिए फिर से मिलेगा समय। लॉकडाउन की वजह से कई वाहनों का नवीनीकरण नहीं हो पाया था।

By Edited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 02:33 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:23 AM (IST)
एक्सपायरी डीएल पर चला पाएंगे वाहन, बॉयोमीट्रिक के लिए फिर से मिलेगा समय Moradabad News
एक्सपायरी डीएल पर चला पाएंगे वाहन, बॉयोमीट्रिक के लिए फिर से मिलेगा समय Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। ड्राइविंग लाइसेंस  (डीएल)का नवीनीकरण नहीं करा पाएं हैैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। वजह सरकार ने अगले आदेश तक एक्सपायरी लाइसेंस पर वाहन चलाने की अनुमति दे दी है। परिवहन विभाग के दफ्तर में वाहन की फिटनेस, परमिट आदि जारी करने का काम शुरू हो गया है। लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से सभी आफिस बंद कर दिया था। आपात को छोड़कर अन्य प्रकार की सेवा भी बंद कर दिया था। लॉकडाउन के दौरान काफी लोगों के डीएल का नवीनीकरण नहीं हो पाया। साथ ही एक हजार से ज्यादा नए लाइसेंस बनाने वालों ने आनलाइन आवेदन करने के साथ शुल्क भी जमा कर दिया था। उन्हें बॉयोमीट्रिक कराने की तारीख भी जारी की गई थी। 

सरकार के निर्देश पर परिवहन मुख्यालय समय-समय पर तारीख बढ़ा रहा था। पहली जून से आफिस पूरी तरह के खुल गया है। सरकार ने डीएल बनाने व नवीनीकरण पर रोक लगा दी है। सरकार का मानना है कि परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण कराने वालों की भीड़ बढ़ जाएगी और बॉयोमीट्रिक कराने के लिए बराबर अंगूठा लगना पड़ता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है।  इसके चलते शासन ने अगले आदेश तक वाहन चलाने की अनुमति दे दी है। प्रतिबंध हटने के बाद नए लाइसेंस बनाने का आवेदन करने वालों को बॉयोमीट्रिक कराने की दोबारा समय दिया जाएगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी छवि सिंह ने बताया कि एक्सपायरी ड्राइविंग लाइसेंस पर अगले आदेश तक वाहन चलाने की अनुमति दे दी गई है। परिवहन आफिस में एक जून से वाहनों का फिटनेस, परमिट जारी करने जैसे सभी काम किए जा रहे हैं। आने वाले लोगों से कोविड के नियम का पालन कराया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी