टीकाकरण व्यवस्था बेपटरी, सरकारी कर्मचारियों ने संभाली कमान

जागरण संवाददाता मुरादाबाद कोरोना के नए वैरिएंट के देश में मरीज मिलने के साथ ही स्वास्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:30 PM (IST)
टीकाकरण व्यवस्था बेपटरी, सरकारी कर्मचारियों ने संभाली कमान
टीकाकरण व्यवस्था बेपटरी, सरकारी कर्मचारियों ने संभाली कमान

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

कोरोना के नए वैरिएंट के देश में मरीज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण पर जोर देना शुरू कर दिया है। जिले का 23,63233 लक्ष्य है, लेकिन अभी तक हम सिर्फ 17,07651 को ही प्रथम डोज लगा पाए हैं। अभी 6,55,582 लोग प्रथम डोज लगने से रह गए हैं। नए वैरिएंट की देश में दस्तक के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ चुकी है। एनआरएचएम संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की वजह से टीकाकरण बेपटरी हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे संभालने की जिम्मेदारी नियमित कर्मचारियों को दी है। प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो जाए। शनिवार को 7,984 को डोज लगाई गई। कुल 23,93,672 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। इसके बाद उन क्षेत्रों का लक्ष्य तय करके उन्हें जागरूक किया जाएगा। टीका लगवाने के फायदे बताए जाएंगे। उन्हें यह भी जानकारी दी जाएगी कि टीका लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा न के बराबर होगा।

----

तारीख, टीकाकरण

4 दिसंबर, 7984,

3 दिसंबर, 12046,

2 दिसंबर, 10193,

1 दिसंबर, 7943,

30 नवंबर, 14412,

29 नवंबर, 26489,

28, नवंबर, 15836,

27 नवंबर, 32157,

26 नवंबर, 34716,

25 नवंबर, 37321,

24 नवंबर, 39992,

----

टीकाकरण को लेकर नियमित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुछ बेहतर परिणाम निकलकर आए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि लोग खुद से केंद्रों पर पहुंचें। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके।

-डा. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

----

तीन दिन कर्मचारियों की वजह से टीकाकरण प्रभावित हुआ था। शुक्रवार से स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। लोगों से अपील है कि जिला पुरुष और महिला अस्पताल के अलावा अरबन हेल्थ सेंटरों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचें।

-डा. दीपक वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी