सजा दिलाने को सुबूत जुटाएगी स्पेशल टास्क फोर्स

ुरादाबाद: महानगर में महिला उत्पीडऩ के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हर तीसरी शिकायत महिला उत्पीडऩ की सामने आ रही हैं, जिसे लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। ताकि महिला की ओर से दर्ज मुकदमों में मॉनीटड्क्षरग सही से की जा सकें। आरोपितों को सजा दिलाने के लिए सही साक्ष्य भी जुटाए जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 07:06 AM (IST)
सजा दिलाने को सुबूत जुटाएगी स्पेशल टास्क फोर्स
सजा दिलाने को सुबूत जुटाएगी स्पेशल टास्क फोर्स

मुरादाबाद: महानगर में महिला उत्पीडऩ के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हर तीसरी

शिकायत महिला उत्पीडऩ की सामने आ रही हैं, जिसे लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का

गठन कर दिया है। ताकि महिला की ओर से दर्ज मुकदमों में मॉनीटड्क्षरग सही से

की जा सकें। आरोपितों को सजा दिलाने के लिए सही साक्ष्य भी जुटाए जाए।

गुरुवार को पहली मीटिंग में सप्ताह भर में दर्ज हुए दुष्कर्म के छह मामलों पर चर्चा हुई।

महिला की सुरक्षा के लिए उठ रही थी आवाज

दिल्ली महिला आयोग लगातार माग कर रहा था कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर

स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाए। जिसे संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी

सिंह ने सभी जनपदों को स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है।

मुरादाबाद में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करके सीओ क्त्राइम को मॉनीटड्क्षरग

अफसर बनाया गया है। हालाकि पूरे मामले को कप्तान खुद ही डील कर रहे है।

छह मुकदमों पर की गई चर्चा

एसएसपी जे रविन्दर गौड ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स की पहली मीटिंग में

सप्ताह भर में दर्ज हुए छह मुकदमों पर चर्चा की गई है। सभी मुकदमों के

विवेचकों को बुलाया था। उन्होंने मुकदमों में क्या क्या किया है? उन्हें

आरोपितों को सजा दिलाने के लिए क्या करना है? इसके बारे में जानकारी दी गई

है। इस मॉनीटड्क्षरग से पीड़ितों को कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर नहीं

काटने पड़ेगे। साथ ही अदालत में आरोप पत्र सभी साक्ष्य के साथ जमा होंगे।

ताकि आरोपित को सजा मिल सकें। पुलिस ऑफिस पर आयोजित मीटिंग में सभी विवेचक,

एएसपी और विभिन्न सेल पर तैनात इंस्पेक्टर शामिल हुए। महानगर में महिला उत्पीडऩ के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हर तीसरी

शिकायत महिला उत्पीडऩ की सामने आ रही हैं, जिसे लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का

गठन कर दिया है। ताकि महिला की ओर से दर्ज मुकदमों में मॉनीटड्क्षरग सही से

की जा सकें। आरोपितों को सजा दिलाने के लिए सही साक्ष्य भी जुटाए जाए।

chat bot
आपका साथी