यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से सियालदह समेत दो ट्रेनें रहेंगी निरस्त

सोन नगर रेलवे स्टेशन का इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए सियालदह एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को 13 जनवरी से निरस्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 08:00 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से सियालदह समेत दो ट्रेनें रहेंगी निरस्त
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल से सियालदह समेत दो ट्रेनें रहेंगी निरस्त

मुरादाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के पास सोन नगर रेलवे स्टेशन का इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए सियालदह एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को 13 जनवरी से निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही चार ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसके चलते टाटा नगर से अमृतसर जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस 16, 21 और 23 जनवरी को निरस्त रहेगी। टाटा नगर जाने वाली ट्रेन 18, 23 और 25 को नहीं चलेगी टाटानगर जाने वाली ट्रेन 18, 23 और 25 जनवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह से जम्मूतवी-कोलकाता के बीच चलने सियालदह एक्सप्रेस 13 से 28 जनवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह से तीन ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस 17 से 25 जनवरी तक गया के बजाय आसनसोल पटना होकर चलेगी। सियालदह-जम्मूतवी के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, 16 से 23 जनवरी तक, देहरादून-हावड़ा के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस, 16 से 26 जनवरी तक गया के बदले आसनसोल से होकर पटना के लिए चलेंगी। तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाई टेलीफोन सेवा आग लगने के बाद तीसरे दिन भी रेलवे की टेलीफोन सेवा शुरू नहीं हो पाई। इंटरनेट व्यवस्था भी ठप हो गई। बुधवार की रात को डीआरएम आफिस के पीछे बने रेलवे के टेलीफोन एक्सचेंज में आग लग गई थी। अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग को बुझाया था। इसके बाद रेलवे आफिस, कंट्रोल रूम और रेल कर्मियों के घरों पर लगे रेलवे के टेलीफोन ठप हो गए। इंटरनेट भी बंद हो गया। ट्रेनों के संचालन पर नहीं पड़ा कोई प्रभाव ट्रेन संचालन वाला सिस्टम सही से चलता रहा। लिहाजा ट्रेन संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी आपस में मोबाइल से बातचीत कर रहे हैं। स्टेशनों के आरक्षण काउंटर व बुकिंग काउंटर सिस्टम को लैंडलाइन सिस्टम के जोड़कर संचालित किया जा रहा है। अधिकारी मोबाइल नेटवर्क से इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। एक दो-दिन में टेलीफोन सेवा शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी