बिजली के तारों से निकली चिंगारी, सात बीघा गन्ने की फसल जली

मुरादाबाद : बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने एक किसान की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया। आग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 11:11 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 11:11 AM (IST)
बिजली के तारों से निकली चिंगारी, सात बीघा गन्ने की फसल जली
बिजली के तारों से निकली चिंगारी, सात बीघा गन्ने की फसल जली

मुरादाबाद : बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने एक किसान की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया। आग से किसान की सात बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

अमरोहा के हसनपुर में रविवार की रात अफरातफरी मच गई। असल में यहां के किसान निर्मल सिंह के गन्ने के खेत के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं। इन तारों में रात के समय स्पार्किंग होने लगी। इससे निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। रात में सभी घरों में थे। आग देखकर वे दौड़ पड़े और पानी आदि डालकर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन तब तक सात बीघा गन्ने की फसल जल चुकी थी।

खेत के ऊपर से गुजरी है लाइन

किसान का कहना है कि खेत के ऊपर से होकर हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजरी है। इससे अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है लेकिन बिजली विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

शिकायतों पर नहीं लेते संज्ञान

किसान का कहना है बिजली की तारें काफी जर्जर हैं। ये कई बार टूटकर गिर चुके हैं। कई बार विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। समय रहते इस पर संज्ञान लिया होता तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था।

तारों को हटवाने की मांग

आसपास के किसानों का कहना है कि उनके भी खेतों से बिजली के जर्जर तार गुजर रहे हैं, इनसे अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। शिकायत करने पर विभाग केवल आश्वासन ही देता रहता है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। विभाग या तो तारों को सही करवा दे किया फिर खेतों के ऊपर से इनको हटा ले।

chat bot
आपका साथी