ऑनर किलिंग में बीएसएफ जवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट

मुरादाबाद : रामपुर में दिल दहला देने वाले ऑनर किलिंग के मामले में आरोपित फरार बीएसएफ जवान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 10:33 AM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 10:33 AM (IST)
ऑनर किलिंग में बीएसएफ जवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट
ऑनर किलिंग में बीएसएफ जवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट

मुरादाबाद : रामपुर में दिल दहला देने वाले ऑनर किलिंग के मामले में आरोपित फरार बीएसएफ जवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। पुलिस ने जोर-शोर से उसकी तलाश में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

रामपुर के शहजादनगर थाने में तीन माह पहले केमरी के ग्राम कागानगला निवासी जितेंद्र कश्यप ने अपनी पत्‍‌नी भावना गंगवार के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी पत्‍‌नी हेल्थ सुपरवाइजर थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। युवक के ससुराली इस विवाह के खिलाफ थे। 10 जनवरी को वह गर्भवती पत्‍‌नी को बाइक से मिलक ले जा रहा था। शहजादनगर क्षेत्र में कार से आए मायके वालों ने बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और उसकी पत्‍‌नी का अपहरण कर लिया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई। चार दिन बाद पुलिस ने उसकी लाश बरेली जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र में शेरूवाली दंडिया गाव में नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद की थी। मामला ऑनर किलिंग का होने पर पुलिस ने मृतका के पिता गुरदयाल, भाई जसवंत उर्फ सौरभ समेत पाच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन मृतका का भाई अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

जम्मू में बीएसएफ में है तैनात

शहजादनगर थाना प्रभारी अंशुमाली ने बताया कि आरोपित भाई बीएसएफ में है और वह वर्तमान में जम्मू में तैनात है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जम्मू बीएसएफ के अधिकारियों को डाक से पत्र भेजा गया था, यह वापस आ गया है।

कुर्की की कार्रवाई भी जारी

शहजादनगर थाना प्रभारी अंशुमाली ने बताया कि फरार जवान की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। उसके खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी करा लिए हैं। कुर्की की कार्रवाई भी जारी है।

chat bot
आपका साथी