रामगंगा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : नदियों में बाढ़ का खतरा कम होने लगा है। गंगा, रामगंगा, कोसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 02:29 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 02:29 PM (IST)
रामगंगा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे
रामगंगा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : नदियों में बाढ़ का खतरा कम होने लगा है। गंगा, रामगंगा, कोसी और ढेला नदी का पानी उतरने लगा है। कालागढ़ तटबंध में क्षमता से 29 मीटर कम पानी है।

मंगलवार को रामगंगा खतरे के निशान से 40 सेमी नीचे बह रही थी। बुधवार को पानी घटने से एक मीटर नीचे तक पहुंच गई। गंगा खतरे के निशान से 1.30 मीटर और कोसी एक मीटर नीचे बह रही है। नदियों का पानी लगातार कम होने से खतरे के आसार नहीं हैं। फसलों में भरा पानी भी कम होने लगा है।

.....................

बढ़ाई गई चौकसी-

नदियों में पानी बढ़ने के बाद बाढ़ खंड विभाग ने भी चौकसी बढ़ा दी थी। हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने गांव गोपालपुर का निरीक्षण भी किया।

....................

खतरे के प्वाइंट-

रामगंगा- बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गांव रामपुर घोघर, रायाभूड़, बलिया बल्लभगढ़, बीरपुरबरियार, लुढि़या नाजरपुर समेत 24 गांव। कोसी- बरवाला खास, खबड़िया भूड़, सिहोरा बाजे, गनेशघाट, जैतपुर बिसाहट, हिरनखेड़ा, गदईखेड़ा, भैया नगला, मानपुर पट्टी, नव्वा नगला, पेपटपुरा, लालपुर तीतरी, हीरापुर, सैंजना, मनकरा समेत 36 गांव। ढेला- तुमड़िया, भोजपुर, पीपलसाना, लालूवाला, पूरनपुर चकरपुर समेत एक 12 गांव।

......................

मौजूदा स्थिति-

नदी बहाव खतरा

गंगा तिगरी 200.70 202.00 मी.

,, बृजघाट 198.35 199.34 मी.

रामगंगा 189.60 190.60 ,,

गांगन 189.42 192.00 ,,

........................

कालागढ़ तटबंध-

क्षमता- 365.000 मी.

पानी- 336.650 मी.

बैराज पर पानी का बहाव-

हरेवली- 225.20 क्यूसेक

खो- 223.60 ,,

बिजनौर- 99,162 ,,

हरिद्वार- 55,544 ,,

...................

फिलवक्त नदियों में बाढ़ की स्थिति नहीं है। बरसात का पानी था जो कम होने लगा है। तटबंध से पानी नहीं छोड़ा गया है।

एसएस यादव, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड

chat bot
आपका साथी