आपका मोबाइल होगा घर का सुरक्षा गार्ड

मुरादाबाद : टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआइट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 02:19 AM (IST)
आपका मोबाइल होगा घर का सुरक्षा गार्ड
आपका मोबाइल होगा घर का सुरक्षा गार्ड

मुरादाबाद :

टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआइटी) के छात्र-छात्राओं ने तकनीकी क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। बीटेक सीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने निगरानी और सुरक्षा सिस्टम तैयार किया है। इसे मोबाइल एप से जोड़कर कहीं अधिक सुविधाजनक और विश्वसनीय बना दिया है। स्मार्ट सिटी की सुरक्षा व्यवस्था इस आधुनिक तकनीकी के बल पर कहीं अधिक पुख्ता होगी। इस एप को तैयार किया है सिद्धांत जैन, जतिन जैन और साक्षी कनकरिया ने। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम आइओटी (इंटरनेट ऑफ थिग्स) बेस प्रणाली आधारित मोबाइल एप है। इसमें साफ्ट और हार्डवेयर दोनों लगे हैं। 'स्मार्ट हॉल' के जरिए इसमें लगे सेंसर से किसी स्थान विशेष पर लोगों के आने-जाने संबंधी सूचना या कहें घुसपैठ संबंधी जानकारियां देगा। इससे कॉलोनी में आग और धुएं की भी तत्काल सूचना मिलेगी। सिस्टम के माध्यम से लाइट को न केवल स्विच आन-ऑफ कर सकेंगे, बल्कि कमरे में लगी लाइट का कलर भी बदल सकेंगे। हालांकि उसके लिए एक खास तरीके का बल्ब बाजार से खरीदकर लगाना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह एप मील का पत्थर साबित होगा। इन विद्यार्थियों का मानना है, एप की उन कार्यालयों और स्थानों पर बहुत जरूरत होगी, जहा सुरक्षा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है। छात्रों का मकसद इस तकनीक को सभी के लिए कम से कम दाम पर मुहैया कराया जाए। मॉडल सीसीएसआइटी फैकल्टीज विभागाध्यक्ष डॉ.आशेंद्र सक्सेना, विनय प्रकाश, नीरज, आरपी पाडे अपनी मुहर लगा चुके हैं। सिद्धात जैन के अनुसार इसकी खासियत

- यह प्रणाली सेंसर के जरिए काम करेगी।

- डाटा लेकर इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल एप पर इसका इस्तेमाल होगा।

- घर में यदि कोई मुख्य दरवाजे के अलावा कहीं और से प्रवेश करता है सेंसर के जरिए सिस्टम उसकी हरकत पकड़ लेगा और एप के माध्यम से मैसेज भेज देगा।

- यह सिस्टम बंद कमरे में ही काम करेगा। यदि खुले में रखा तो घुसपैठ नहीं बता पाएगा।

- दुनिया के किसी भी कोने में होने पर भी मिलती रही जानकारी।

chat bot
आपका साथी