केक काटने के दौरान नकदी से भरा बैग ले गया 'छोटू उस्ताद'

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मध्यप्रदेश और राजस्थान से आए बच्चों का गिरोह सक्रिय है। ये परिवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 02:09 AM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 02:09 AM (IST)
केक काटने के दौरान नकदी से भरा बैग ले गया 'छोटू उस्ताद'
केक काटने के दौरान नकदी से भरा बैग ले गया 'छोटू उस्ताद'

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मध्यप्रदेश और राजस्थान से आए बच्चों का गिरोह सक्रिय है। ये परिवार सहित आकर दिल्ली रोड और रेलवे स्टेशन के पास रह रहे हैं। शादी समारोह में शामिल होकर ये बच्चे नकदी और जेवर से भरा बैग पार करने में माहिर हैं। दो दिन पहले राम गंगा विहार स्थित एक गेस्ट हाउस में दूल्हे की बहन का नकदी और जेवर से भरा बैग छोटू उस्ताद ने उड़ा दिया था। सोमवार को एक मामला सामने आया। दिल्ली रोड स्थित एक कार्यक्रम स्थल से छोटू उस्ताद ने बैग उड़ा दिया। बैग में लगभग 16 हजार रुपये और कुछ उपहार थे। पीड़ित ने देर रात तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। खुशहालपुर बैंक कॉलोनी निवासी विपिन कुमार सागर बरेली के सिविल लाइंस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी हैं। उनके इकलौते बेटे राहुल की 12वीं सालगिरह बीते शनिवार को थी। कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित एक हॉल में था। रात सात बजकर 44 मिनट पर परिवार और मेहमान राहुल का केक काटने में व्यस्त थे। इसी बीच मेहमानों ने राहुल की मां शांति देवी का सामने आने को कहा। वह रुपयों से भरा बैग लापरवाही से रखकर फोटो खिंचवाने चली गई। इसके बाद वह अन्य कामों में लग गई। उन्हें बैग का ध्यान नहीं रहा। जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तब उन्हें बैग का ध्यान आया। काफी तलाश के बाद भी बैग नहीं मिला। परिवार वालों ने सीसीटीवी फुटेज चेक कराए तो 14 साल का किशोर बैग ले जाते हुए दिखाई दिया। बताते चलें कि शादी समारोह में लगातार वारदातें हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी