UP Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी बोले, भाजपा ने विकास के बजाय सिर्फ हिंदू-मुसलमान को लड़ाने का किया काम

UP Vidhan Sabha Election 2022 आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रमुख असद्दुीन ओवैसी ने कांठ विधानसभा सीट से एआइएमआइएम प्रत्याशी के जनसमर्थन में हुई जनसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के बजाय हिंदू-मुसलान को लड़ाने का काम है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 12 Feb 2022 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 Feb 2022 03:57 PM (IST)
UP Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी बोले, भाजपा ने विकास के बजाय सिर्फ हिंदू-मुसलमान को लड़ाने का किया काम
UP Election 2022 : कांठ विधानसभा सीट से एआइएमआइएम प्रत्याशी के समर्थन हुई जनसभा

मुरादाबाद, जेएनएन। UP Assembly Election 2022 : आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रमुख असद्दुीन ओवैसी ने कांठ विधानसभा सीट से एआइएमआइएम प्रत्याशी के जनसमर्थन में हुई जनसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के बजाय हिंदू-मुसलान को लड़ाने का काम है। कभी लव-जेहाद जैसे मामलों में तेजी पकड़ी तो कभी धर्म के नाम पर लड़वाने का प्रयास किया।  प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं हुआ। लव जेहाद मामले के एक अल्पसंख्यक युवक को फंसाया गया। वह 15 दिन तक जेल में रहा। इस वजह से उसकी पत्नी का गर्भपात हो गया।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार अस्पताल नहीं बनवा पाई, सड़क के दोनों रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज नहीं बनवाए। किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिया जा रहा है। योगी बाबा की सरकार कोई काम नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज के वोट की अहमियत नहीं है। सपा-बसपा अल्पसंख्यक को भाजपा के नाम से डरा कर वोट ले रही हैं। अल्पसंख्यकों को भी अपना नेता चुनना होगा। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि बेटियां हिजाब-नकाब पहनकर कालेज में पढ़ने जाती हैं तो उन्हें रोका जा रहा है।

हमारे प्रत्याशी रईसुद्दीन मलिक हैं, उन्हें जिताएं इस बार सपा, बसपा के बहकावे में न आएं। तुम्हारी सत्ता में हिस्सेदारी के लिए ओवैसी अपनी जान कुर्बान कर देगा। सपा-बसपा नहीं चाहती किसी नाई, कुरैशी, दर्जी, गरीब का बेटा डीएम, एडीएम, इंजीनियर, डाक्टर बने। संचालन मौलाना सद्दाम हुसैन ने किया। इसमें प्रत्याशी रईसुद्दीन मलिक, जिला बिजनौर अध्यक्ष नजाकत चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, प्रदेश महासचिव शमीम तुर्की, नईम कुरैशी, सलाहुद्दीन, मुजीब अहमद, साजिद सैफी, मौलाना जाकिर, उस्मान, गुफरान खान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी