हाईवे पर चेकिंग के दौरान गजरौला पुलिस ने पकड़ा टॉपटेन बदमाश

Topten crook arrest मुरादाबाद बिजनौर हापुड़ व अमरोहा में दर्ज हैं 40 मुकदमे। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा है। गजरौला पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ने में सफलता प्राप्‍त की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 02:15 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 02:15 PM (IST)
हाईवे पर चेकिंग के दौरान गजरौला पुलिस ने पकड़ा टॉपटेन बदमाश
गजरौला पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश। दर्ज हैं कई मुकदमे।

अमरोहा, जेएनएन। Topten crook arrest। गजरौला पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान थाना आदमपुर के टॉपटेन में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुरादाबाद, बिजनौर, हापुड़ व अमरोहा के अलग-अलग थानों में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं।

थाना आदमपुर क्षेत्र के कस्बा थाना चौराहा निवासी जसवीर पुत्र जयराम शातिर किस्म का बदमाश है। उसके खिलाफ मुरादाबाद, बिजनौर, हापुड़ व अमरोहा के अलग-अलग थानों में लूट,चोरी, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित अलग-अलग धाराओं में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं। वह हापुड़ के थाना बाबूगढ़ से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा है। मंगलवार की रात करीब एक बजे पुलिस हाईवे पर गांंव ख्यालीपुर ढाल के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़ा गया बदमाश थाना आदमपुर के टॉपटेन बदमाशों में शामिल है। प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि आरोपी बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी