सोलह साल तक निभाया रिश्‍ता, अब दहेज के लिए दे दिया तीन तलाक

three divorces तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नखासा थाना पुलिस ने विवाहिता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 08:50 AM (IST)
सोलह साल तक निभाया रिश्‍ता, अब दहेज के लिए दे दिया तीन तलाक
सोलह साल तक निभाया रिश्‍ता, अब दहेज के लिए दे दिया तीन तलाक

सम्भल, जेएनएन। नखासा थाना पुलिस ने दहेज की मां पूरी न करने पर विवाहिता के साथ मारपीट व तीन तलाक देकर घर से निकाले जाने के मामले में विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

थाना क्षेत्र के मुहल्ला हातिम सराय निवासी मोईन कुरैशी ने अपनपी बेटी रूबी का निकाह वर्ष 2004 में थाना क्षेत्र में सिरसी के मुहल्ला गिन्नौरी निवासी इद्रीश के साथ किया था। रुबी का आरोप है कि निकाह के मौके पर उसके स्वजनो ने उसके उपहार स्वरूप काफी दहेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले उसे बराबर प्रताड़ित करते रहते थे। विवाहिता ने बताया कि उसका पति व अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए मायके से एक लाख रुपये लाने की बात कहते थे, जिसके लिए इंकार करने पर वह उसके साथ मारपीट किया करते थे। कई बार वह मायके से रुपए लाकर अपने ससुरालियों को दे चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी वह बराबर दहेज की मांग करते रहते थे। विवाहिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने मायके से एक लाख रुपये लाने की मांग रखी। इस मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया था। ऐसे में वह रोते हुए अपने मायके में आ गई।

घर पहुंचकर मांगे रुपये

आरोप है कि पांच जुलाई को उसका पति इदरीश, देवर जेठ जेठानी व ननद उसके घर पर आए। जहां उन्होंने रुबी के स्वजनों से एक लाख रुपये की मांग की। साथ ही मांग पूरी ना होने पर उन्होंने रूबी को अपने साथ ले जाने से इन्‍कार कर दिया। बेटी की ससुरालियों की बात को सुनकर स्वजनों ने ससुराल वालों को 25 हजार रुपय दे दिए। जबकि बाकी के रूपों का जल्द इंतजाम करने की बात कही। रूबी ने बताया इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोग गुस्से में आ गए और गाली गलौज के साथ मारपीट कर दी। रूबी का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना करने पर इदरीश ने उसे वहींं पर तीन तलाक दे दिया और मारपीट व गाली गलौज करते हुए वहां से चले गए। इतना ही नहीं ससुरालियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर रूबी ने पति इदरीश, देवर अजीम, जेब रईस, जेठानी रोशन व ननद आसमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी।

 विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

देवेंद्र सिंह धामा, प्रभारी निरीक्षक नखासा 

chat bot
आपका साथी