तीस लाख का माल हुआ कुछ ही समय में राख, गजरौला में शॉर्ट सर्किट से लगी फर्नीचर की दुकान में आग Moradabad News

अमरोहा जेएनएन। औद्योगिक नगरी गजरौला के बस्ती मार्ग पर फर्नीचर की दुकान- गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। करीब 2 घंटे की आग से दुकान में रखा लगभग 30 लाख रुपये का माल जल गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 03:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 03:52 PM (IST)
तीस लाख का माल हुआ कुछ ही समय में राख, गजरौला में शॉर्ट सर्किट से लगी फर्नीचर की दुकान में आग Moradabad News
तीस लाख का माल हुआ कुछ ही समय में राख, गजरौला में शॉर्ट सर्किट से लगी फर्नीचर की दुकान में आग Moradabad News

अमरोहा, जेएनएन। औद्योगिक नगरी गजरौला के बस्ती मार्ग पर फर्नीचर की दुकान- गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। करीब 2 घंटे की आग से दुकान में रखा लगभग 30 लाख रुपये का माल जल गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बस्ती रोड पर थाने के पास तीन मंजिला भवन में फेमस पॉइंट नाम से फर्नीचर की दुकान

मोहल्ला अवंतिका नगर निवासी नसीम अहमद की बस्ती रोड पर थाने के पास तीन मंजिला भवन में फेमस पॉइंट नाम से फर्नीचर की दुकान है, इसी में गोदाम है। मंगलवार की शाम रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 12 बजे दुकान में बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ। चिंगारी गिरने से दुकान की पहली मंजिल में आग भड़क गई। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख सड़क से गुजर रहे कुछ फैक्ट्री कर्मियों ने घटना की जानकारी दुकान स्वामी को दी।

फायर ब्रिगेड के जाने के बाद कुछ देर बाद दुकान की दूसरी मंजिल में आग भड़की

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा कर वापस चली गई। फायर ब्रिगेड के जाने के बाद कुछ देर बाद दुकान की दूसरी मंजिल में आग भड़क गई और उसमें रखा सामान भी जल गया। जब तक फायर बिग्रेड दोबारा पहुंचती। तब तक आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई।

12 बजे से शुरू हुआ आग का सिलसिला ढाई बजे तक लगातार जारी रहा

12 बजे से शुरू हुई आग का सिलसिला ढाई बजे तक लगातार जारी रहने से तीनों मंजिल में रखा लगभग 30 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने दो बार मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।  

chat bot
आपका साथी