पहनते हैं पुलिस की वर्दी, रौब द‍िखाकर करते हैं ठगी, ईरानी गैंग से आप भी रहें सावधान, पुलिस को म‍िले अहम सुराग

नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी गौरी शंकर श्रीवास्तव सर्राफ की दुकान से खाकी पहनकर आए ठग ने एक लाख रुपये की ज्वैलरी की ठगी की थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। सर्राफ दुकानदार से ठगी करने वाले व्यक्ति की पहचान हुई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Dec 2021 10:28 AM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 10:28 AM (IST)
पहनते हैं पुलिस की वर्दी, रौब द‍िखाकर करते हैं ठगी, ईरानी गैंग से आप भी रहें सावधान, पुलिस को म‍िले अहम सुराग
नागफनी थाना क्षेत्र में सर्राफ से एक लाख रुपये के सोने की हुई थी ठगी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। बीते दिनों नागफनी थाना क्षेत्र में एक सर्राफ दुकानदार से खाकी वर्दी पहनकर ठगी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित ठग की पहचान कर ली है। आरोपित ठग ईरानी गैंग का सदस्य है। यह गैंग मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्य भेष बदलकर लोगों से ठगी करते हैं।

24 नवंबर को नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी गौरी शंकर श्रीवास्तव सर्राफ की दुकान से खाकी पहनकर आए ठग ने एक लाख रुपये की ज्वैलरी की ठगी की थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। करीब 15 दिनों बाद सर्राफ दुकानदार से ठगी करने वाले व्यक्ति की पहचान हुई है। पुलिस के मुताबिक ठगी करने वाला व्यक्ति ईरानी गैंग का सदस्य है। आरोपित का नाम फरमान अली ईरानी उर्फ समीर उर्फ हुड्डा है। आरोपित मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित करौंदा थाना क्षेत्र का निवासी है। इस गैंग के सदस्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ ही उत्तराखंड में सक्रिय हैं। बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने इनके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान उनके पास से सीबीआइ के फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए गए थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग जिस भी शहर में ठगी करने के लिए जाते हैं, वहां पुलिस की वर्दी पहन लेते हैं, इसके साथ ही बाइक भी खरीदते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद यह बाइक को बेचकर किसी दूसरे शहर में चले जाते हैं। राजधानी लखनऊ में भी ईरानी गैंग के सदस्य ठगी की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनके निशाने में सर्राफ कारोबारियों के साथ ही वृद्ध और महिलाएं रहती हैं। मुरादाबाद में सर्राफ कारोबारी से ठगी करने आरोपित फरमान अली ईरानी ने इससे पहले अलीगढ़ में भी ठगी को वारदात को अंजाम दिया है।

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर भेजी गई पुलिस की टीम : ईरानी गैंग के सदस्य के बारे में जानकारी करने के लिए पुलिस की एक टीम को मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सभी सदस्य मूलरूप से ईरान के निवासी हैं। यह लोग मध्य प्रदेश के भोपाल के आसपास क्षेत्रों में आकर बहुत पहले बस गए थे। यह लोग आज भी अपने नाम के आगे ईरानी लगाते हैं। इसीलिए इस गैंग का नाम भी ईरानी गैंग पड़ गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं।

नागफनी में सर्राफ कारोबारी से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित की पहचान ईरानी गैंग के सदस्य के रूप में हुई है। आरोपित द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में ठगी की जानकारी प्राप्त हुई है। उसके नाम और पते की तस्दीक करने के लिए पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है।

अखिलेश भदौरिया, एसपी सिटी, मुरादाबाद

chat bot
आपका साथी