नेता ने जेई को किया फोन, कहा-ये मेरे इलाके के गांव हैं, यहां हमारे हिसाब से कानून चलता है

बिजली विभाग के अवर अभियंता को हड़काते हुए एक नेता का ऑडियो वायरल। नेता अनिल गुर्जर ने ऑडियो खुद का होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि किसान पीतम सिंह को नलकूप लाइन बदलने के नाम पर परेशान किया जा रहा था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:16 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 08:16 AM (IST)
नेता ने जेई को किया फोन, कहा-ये मेरे इलाके के गांव हैं, यहां हमारे हिसाब से कानून चलता है
हमें कार्य अपने हिसाब से नियमानुसार करना है। वहीं हड़काने वाले

मुरादाबाद, जेएनएन। एक नेता का आडियो इस समय सुर्खियों में है। वह जेई को फोन पर धमका रहा है। मामला अमरोहा जिले के हसनपुर इलाके का है।

फोन करने वाले का कहना है कि 'पहाड़पुर, ईसापुर, भटोला मेरी जिला पंचायत के गांव हैं। इनमें ओटीएस आने तक बिल जमा करने के लिए किसी पर सख्ती मत करना और चोरी की रिपोर्ट भी नहीं करनी है, यहां पर कानून हमारे हिसाब से चलेगा' कुछ इस तरह बिजली विभाग के जेई को हड़काते हुए एक नेता का ऑडियो वायरल हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो में जेई ऊपर से आने वाले अधिकारियों के आदेश पर काम करने की बात कर रहे हैं तो नेता का कहना है कि 'हम तुम्हारे अधिकारियों के भी अधिकारी हैं। यहां आदेश एवं कानून हमारे हिसाब से चलेगा। यहां पर जेई रहोगे तो हमारे हिसाब से चलोगे। वरना किसी दूसरी जगह चले जाना' ऑडियो में वह पहाड़पुर के एक किसान को लाइन अपने हिसाब से लगाने से मना करने का भी विरोध कर रहा है। बता दें कि जेई को फरमान सुनाने वाले नेता द्वारा जिला पंचायत सदस्य के संबंधित वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। उधर, संबंधित जेई का कहना है कि नेता द्वारा फोन कर धमकाने के बावत आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उनका यह भी कहना है कि नेता दिनभर दबाव बनाते हैं। लेकिन, हमें कार्य अपने हिसाब से नियमानुसार करना है। वहीं हड़काने वाले नेता अनिल गुर्जर ने ऑडियो खुद का होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि किसान पीतम सिंह को नलकूप लाइन बदलने के नाम पर परेशान किया जा रहा था। इसलिए संबंधित अधिकारी को फोन किया था।

ईसापुर व आदमपुर बिजलीघर पर कार्यरत अवर अभियंता को धमकाते हुए ऑडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

देवेश कुमार एसडीओ देहात, हसनपुर। 

chat bot
आपका साथी