गन्ना तौल कराकर मिल से लौट रहा था किसान, ट्रैक्टर के नीचे दबकर चली गई जान Amroha News

गुुुरुवार की रात एक किसान परिवार के लिए कयामत की रात बनकर आई। हादसे में किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 12:24 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 01:10 PM (IST)
गन्ना तौल कराकर मिल से लौट रहा था किसान, ट्रैक्टर के नीचे दबकर चली गई जान Amroha News
गन्ना तौल कराकर मिल से लौट रहा था किसान, ट्रैक्टर के नीचे दबकर चली गई जान Amroha News

अमरोहा, जेएनएन। थाना आदमपुर क्षेत्र के हसनपुर रहरा मार्ग पर गुरुवार रात को त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर पर गन्ना डाल कर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह है पूरा मामला

गांव खरखौदा निवासी किसान महेश सिंह (58) अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ने का तौल कराकर अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही वह मटीपुरा गांव के नजदीक पहुंचे सड़क के गड्ढों से फंसकर ट्रैक्टर खाई में पलट गया। रात होने की वजह से किसान काफी देर तक ट्रैक्टर के नीचे की दबा रहा। इसके बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में किसान को रहरा सीएचसी ले जाया गया लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान ने अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व तो पुत्रियों को छोड़ा है। सूचना मिलने पर रिश्तेदार भी घर पहुंच गए। परिवार के लोगों का रोना देखकर उनकी भी आंखें नम हो गई। 

खराब सड़क बनी मौत की वजह

सड़क के खराब गड्ढे किसान की मौत की वजह बने। आसपास के कई लोग खराब सड़क को ठीक कराने की आवाज उठा चुके हैं लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। सड़क सही होती तो शायद ये हादसा नहीं होता। 

chat bot
आपका साथी