क्वारंटाइन पूरा कर घर लौटे चिकित्सक का फूलों से किया स्वागत Moradabad News

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संंख्या में इजाफा हो रहा है हालांकि काफी मरीज ठीक होकर घर लौट रहे है। अभी तक मुरादाबाद का रिकवरी रेट अच्छा रहा है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:20 PM (IST)
क्वारंटाइन पूरा कर घर लौटे चिकित्सक का फूलों से किया स्वागत Moradabad News
क्वारंटाइन पूरा कर घर लौटे चिकित्सक का फूलों से किया स्वागत Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। कुदंरकी नगर के मुहल्ला नुरुल्ला वॉर्ड 06 निवासी आयुर्वेदिक चिकित्सक अनवार सैफी पुत्र डॉ.शमीम अहमद बीते कई दिन से तहसील चन्दौसी जनपद सम्भल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टैक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं। जिनकी ड्यूटी 28 अप्रैल को नरौली के एल बन फैसिलिटी कोविड 19 के आईशोलेसन वॉर्ड में लगी थी । 14 दिन तक कोरोना रोगियों की देख भाल और सेवा के बाद उनको व समस्त पैरामेडिकल स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया था। क्वांरटाइन पूरा होने के बाद जब कोरोना योद्धा अपने निवास पर आए तो मोहल्लेवासियों ने उनका उत्साहवर्धन एवं स्वागत फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से किया। सभासद वसीम खान ने कहा कि डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी ही असली कोरोना योद्धा हैं। हमें इनका दिल से सम्मान करना चाहिए। राजा खान, नासिर, तोसीफ खान, चांद बाबू, अहसान ,परवेज आलम, अरवाज जैदी, अंसार सैफी आदि रहे । मुरादाबाद मंडल में कोरोना का भारी प्रकोप है। सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुरादाबाद में हैं और रामपुर दूसरे स्थान पर है। हालांकि सक्रिय केस की अगर बात की जाए इसमें रामपुर मंडल में पहले और प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।  

chat bot
आपका साथी