मुरादाबाद में मोबाइल प्रयोगशाला में आज से नमूनों की जांच शुरू, म‍िलावटखोरी पर तत्‍काल होगी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन खाद्य पदार्थों के नमूने की तत्काल जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भेजा है। रविवार से प्रयोगशाला नेे काम करना शुरू कर द‍िया है। यहां नमूने ल‍िए जाएंगे और वहीं पर नमूने की जांच भी की जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 03:50 PM (IST)
मुरादाबाद में मोबाइल प्रयोगशाला में आज से नमूनों की जांच शुरू, म‍िलावटखोरी पर तत्‍काल होगी कार्रवाई
रविवार से प्रयोगशाला नेे काम करना शुरू कर द‍िया है।

मुरादाबाद। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के नमूने की तत्काल जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भेजी है। रविवार से प्रयोगशाला नेे काम करना शुरू कर द‍िया है। 

अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि होली नजदीक आने के साथ मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए शासन ने मुरादाबाद के लिए मोबाइल प्रयोगशाला उपलब्ध कराई है। यहां नमूने ल‍िए जाएंगे और वहीं पर नमूने की जांच भी की जाएगी। रविवार से प्रयोगशाला काम करना शुरू कर द‍िया है। 

chat bot
आपका साथी