रामपुर में मतदान से पहले सौ फीसद कोरोना टीकाकरण कराने का लक्ष्य, बनाई गई ये रणनीति

पिछले दिनों डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने के लिए छूटे लोगों को भी कवर करने के निर्देश दिए थे। सहयोग नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसमें ग्राम प्रधानी भी जा सकने की बात कही थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 04:30 PM (IST)
रामपुर में मतदान से पहले सौ फीसद कोरोना टीकाकरण कराने का लक्ष्य, बनाई गई ये रणनीति
ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव सक्रिय होकर सहयोग में जुट गए हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर विधानसभा चुनाव में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराने के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि लोग कोरोना से सुरक्षित रह सकें। इसी उद्देश्य से ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है। ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव सक्रिय होकर सहयोग में जुट गए हैं।

पिछले दिनों डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने के लिए छूटे लोगों को भी कवर करने के निर्देश दिए थे। सहयोग नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसमें ग्राम प्रधानी भी जा सकने की बात कही थी। इसके बाद संबंधित गांवों के वैक्सीनेशन में तेजी आने पर सराहनीय योग करने वाले 35 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया है। जिले में 16.50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 83 फीसदी को वैक्सीन लग चुकी है। पांच दिन पूर्व वैक्सीनेशन का प्रतिशत 81 प्रतिशत था। 13 प्रति लोग छूटे हुए थे। जिला अधिकारी की चेतावनी के बाद ग्राम प्रधानों ने छूटे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया तो वैक्सीनेशन में तेजी आई। इनके सहयोग से वैक्सीनेशन का फीसद बढ़कर 83 प्रतिशत पर पहुंच गया। हालांकि अभी भी 17 प्रतिशत लोग वैक्सीनेशन से छूटे हुए चल रहे है। जिन ग्राम पंचायतों ने इस कार्य में सहयोग किया। इस तरह की 35 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को कलक्ट्रेट में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया था ताकि अन्य ग्राम पंचायतों में भी तेजी आ सके। जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत कौर ने जनपद की सभी 680 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सहयोग करने के लिए खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से पत्र भेजे हैं।

सहयोग नहीं करने के लिए चार ग्राम प्रधानों को जारी किए नोटिस : रामपुर जिला पंचायतराज अधिकारी दमनप्रीत कौर ने छूटे लोगों का वैक्सीनेशन कराने में सहयोग नहीं करने के आरोप में चार ग्राम पंचायतों के प्रधानों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें नगलिया कासिम गंज-मझरा कुआ खेडा की प्रधान शमा परवीन, प्रानपुर की प्रधान वाजिदा बेगम, मडैयान बुढपुर के हरपाल सिंह और शहजाद नगर की आयशा बेगम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी