सपा जिला उपाध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र को बताया फर्जी

समाजवादी पार्टी में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामले में बिलारी विधायक मुहम्मद फहीम के चाचा व सपा के जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद उस्मान पर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप लगाए गए हैं।

By RashidEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 02:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 01:05 PM (IST)
सपा जिला उपाध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र को बताया फर्जी
सपा जिला उपाध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र को बताया फर्जी

मुरादाबाद । समाजवादी पार्टी में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामले में बिलारी विधायक मुहम्मद फहीम के चाचा व सपा के जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद उस्मान पर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप लगाए गए हैं। बिलारी तहसील जटपुरा गांव निवासी सनी लाठर ने मंडलायुक्त यशवंत राव को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। मंडलायुक्त को जो शिकायती पत्र सौंपा गया है,उसमें भाजपा के एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त का लेटर पैड भी लगाया गया है। शिकायतकर्ता सनी ने बताया कि सपा सरकार में विधायक के चाचा ने तुर्क सामान्य जाति के होने के बाद भी झोझा पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र बनवाकर प्रधान के चुनाव में प्रयोग किया था। इस मामले की पहले भी जांच हो चुकी है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट में तुर्क होने पुष्टि भी हुई है। गौरतलब है मुहम्मद उस्मान मौजूदा समय में प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। हालांकि, इस मामले में पूर्व में भी कई शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

बड़े नेताओं के इशारे पर किया जा रहा परेशान

सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा के साथ ही उसके नेता भी घबरा गए हैं। इसी चलते इस तरह के निजी आरोप लगाए जा रहे हैं। यह हमें बदनाम करने की साजिश है। भाजपा के बड़े नेताओं के इशारे पर हमें और हमारे परिवार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। मुहम्मद फहीम, विधायक बिलारी

फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग

मंडलायुक्त को शिकायत पत्र देकर विधायक के चाचा का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्त कराने की मांग की है। एक साल से जनपद का कोई अफसर कार्रवाई नहीं कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि मंडलायुक्त निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई करेंगे। सनी लाठर, शिकायतकर्ता

chat bot
आपका साथी