Coronavirus : रामपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे छह और मजदूर कोरोना संक्रमित Rampur News

बाहर से आने के बाद सभी मजदूर टांडा मिलक आदि के आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन किए गए थे। अब इन सभी को जौहर यूनिवॢसटी के अस्पताल में भेजा जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:26 PM (IST)
Coronavirus : रामपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे छह और मजदूर कोरोना संक्रमित  Rampur News
Coronavirus : रामपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे छह और मजदूर कोरोना संक्रमित Rampur News

रामपुर, जेएनएन। अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा लाए गए मजदूरों की लगातार मिल रही पॉजीटिव रिपोर्ट ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अब फिर छह मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमित मजदूरों की संख्या 45 तक पहुंच गई है। जिले में 11 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर यहां पहुंची थी। इसमें जिले के 1050 मजदूर थे। इन सभी को स्टेशन पर उतारकर बसों से तहसीलों में बने आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन कर दिया था। यहां सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। आशंकित 250 मजदूरों की सैंपलिंग भी कराई गई। इनके सैंपल की रिपोर्ट ने जिले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। रोजाना ही इनमें पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। रविवार तक 39 मजदूरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को 92 सेंपल की रिपोर्ट मिली। इनमें 86 निगेटिव थीं, जबकि छह रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। पॉजीटिव रिपोर्ट अहमदाबाद से आए मजदूरों की हैं।

chat bot
आपका साथी