Sambhal coronavirus news update : एक ही दिन में 76 नए मामले, चन्दौसी में 39 और बहजोई के 12 संक्रमित

Sambhal coronavirus news update मुरादाबाद मंडल के रामपुर अमरोहा और सम्‍भल में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:01 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 07:01 AM (IST)
Sambhal coronavirus news update : एक  ही दिन में 76 नए मामले, चन्दौसी में 39 और बहजोई के 12 संक्रमित
Sambhal coronavirus news update : एक ही दिन में 76 नए मामले, चन्दौसी में 39 और बहजोई के 12 संक्रमित

सम्भल। कोरोना के मामले जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में चन्दौसी कोरोना के मामले मे संवेदनशील बनता जा रहा है। मंगलवार के सुबह आई 682 लोगाें की आई रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव जबकि 16 के रिसैंपल होंगे। यानी 636 की रिपाेर्ट निगेटिव रही। जबकि देर रात 46 और कोरोना पॉजिटिव मिले। कुल 76 मामले में 39 मामले केवल चन्दौसी के ही हैं। जबकि 12 बहजोई के हैं। शेष 25 मामले सम्भल व गांवों के हैं। जो नए केस मिले हैं।

अंतिम संस्कार के बाद हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि 

मुरादाबाद के कंजरी सराय के रहने वाले 60 वर्षीय रामचंद्र यादव को शुक्रवार 10 जुलाई को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत होने पर 12 जुलाई रविवार को कोरोना की आशंका में नमूना लिया गया था। उसी शाम उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को सौंप दिया।  परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार की शाम की रिपोर्ट में जब उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के सभी लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही क्षेत्र को सील कर दिया है। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 31 हो गया है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी लोगों के नमूने लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी