Sambhal coronavirus news : जिले में लैब से 12 तो एंटीजन किट से छह के संक्रमित होने की पुष्टि

Sambhal coronavirus news मुरादाबाद मंडल के सम्भल में भी लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:33 PM (IST)
Sambhal coronavirus news : जिले में लैब से 12 तो एंटीजन किट से छह के संक्रमित होने की पुष्टि
Sambhal coronavirus news : जिले में लैब से 12 तो एंटीजन किट से छह के संक्रमित होने की पुष्टि

सम्भल, जेएनएन।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले में 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की, इसमें से 12 लोग आरटीपीसीआर व छह लोग एंटीजन से जांच के दौरान संक्रमित मिले। 

          शुकवार की दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस पुष्टि के बाद विभाग की ओर से उनके संपर्क मेंं आए लोगों का डाटा एकत्र विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा था, जिससे उनके सैंपलों की भी जांच कराई जा सके। विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक लैब से 12 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसमें से 30 वर्षीय व्यक्ति कलेक्ट्रेट में डीपीआरओ कार्यालय में जिला कोर्डिनेटर के पद पर तैनात है। इसके साथ ही बहजोई ब्लाक क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी दो अधेड़ व्यक्तियों के साथ पांच युवक तथा दो  किशोरी व एक युवती भी संक्रमित मिली। इन सभी के सैंपल की जांच लैब से आरटीपीसीआर टेस्ट द्वारा की गई थी। वही बनियाखेड़ा ब्लाक के गांव कुंआ खेड़ा निवासी 40 वर्षीय अघेड़ की जांच भी लैब से कराई गई थी, जिसका सैंपल जांच के लिए 11अगस्त को भेजा गया था। जबकि मौलागढ़ के मुहल्ला नारायणपुर में 60 वर्षीय वृद्ध,  चन्दौसी के कृष्णानगर निवासी 40 वर्षीय महिला व 36 वर्षीय पुरुष, रजपुरा ब्लाक के कस्बे में बैंक कर्मी 48 वर्षीय महिला, ब्लाक पवांसा के गांव छछैरा निवासी 26 वर्षीय एवं गांव कादरपुर कुकैटा    निवासी 17 वर्षीय युवक के संक्रमित मिला। इन सभी की रिपोर्ट एंटीजन किट से पॉजिटिव मिली। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक कुल 1213 संक्रमित मिले, जिसमें से 166 केस सक्रिय तथा 1025 केस स्वास्थ हो चुके है। वही शुक्रवार को 31 लोग स्वस्थ होकर होकर अपने घर को लौटे जबकि 18 नए केस मिले। वह अब तक जिले में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

 बहजोई के रमपुरा में एक साथ 10 लोगोंं की लैब से संक्रमित होने की रिपोर्ट। 

chat bot
आपका साथी