सपा सांसद एसटी हसन ने ज्ञाानवापी मामले पर की टिप्पणी, बोले- कोर्ट तय करेगा फव्वारा है या शिवलिंग

Gyanvapi Case मुरादाबाद के सपा सांसद डा. एसटी हसन ने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश हो रही है। फव्वारों में किसी को शिवलिंग नजर आ रहा है तो यह कोर्ट तय कर देगा सच्चाई क्या है। कोर्ट गलत फैसला देगा तो भी माना जाएगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 11:00 AM (IST)
सपा सांसद एसटी हसन ने ज्ञाानवापी मामले पर की टिप्पणी, बोले- कोर्ट तय करेगा फव्वारा है या शिवलिंग
Gyanvapi Case : कहा कि मीडिया की भी कुछ जिम्मेदारी हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Gyanvapi Case : मुरादाबाद के सपा सांसद डा. एसटी हसन ने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश हो रही है। फव्वारों में किसी को शिवलिंग नजर आ रहा है तो यह कोर्ट तय कर देगा सच्चाई क्या है। कोर्ट गलत फैसला देगा तो भी माना जाएगा और सही फैसला देगा तो भी मानना है।

उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात की। कहा कि मीडिया की भी कुछ जिम्मेदारी हैं। मीडिया आग में घी डालने का काम कर रहा हैं। सांसद ने कहा कि देश को अस्थिर करने का काम किया जा रहा हैं। कभी हिजाब आ जाता हैं, कभी हलाल तो कभी ज्ञानवापी की बात करके माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती है।

सरकार को ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। सबकी निगाहें भारत के ऊपर टिकी हैं। हमारा देश सुपर पावर बन सकता है, लेकिन कोई सुपर पावर नहीं चाहता है कि ऐसा हो। इसका सबसे आसान तरीका है कि यहां रह रहे लोगों के बीच दरारें डलवा दो, देश में बवाल करा दो, देश में भेदभाव फैला दो। ऐसा कराने वाले लोगों को सफलता भी मिल रही है।

एडीजी की गाड़ी के आगे कार लहराई, सीज : एडीजी बरेली राजकुमार की गाड़ी के आगे कार को लहराने वाले बैंक कर्मी को यातायात निरीक्षक पवन त्यागी ने पीलीकोठी पर पकड़ लिया। उनकी कार को सील कर दिया है। एडीजी बिजनौर से लौट रहे थे। इस दौरान कांठ रोड पर एक बैंककर्मी अपनी कार को एडीजी की गाड़ी के आगे लहराने लगा। एडीजी ने तुरंत पुलिस के अधिकारियों को बताकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीआइ ने सूचना मिलते ही कार को पीलीकोठी के पास रुकवा लिया। टीआइ ने बताया कि कार चलाने वाला बैंक कर्मी है। जांच करने पर मालूम हुआ वह नशे में था। बैंक कर्मी की कार को सीज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी