मुरादाबाद में कमरे में मृत मिला आरटीओ प्रवर्तन दल का सिपाही, मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं

संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) का कांस्टेबल अपने किराए के आवास में मृत मिला। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम कराया लेकिन मौत की वजह सामने नहीं आ पाई। मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:58 AM (IST)
मुरादाबाद में कमरे में मृत मिला आरटीओ प्रवर्तन दल का सिपाही, मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं
स्वजन सिपाही की मौत को शराब के अत्यधिक सेवन का परिणाम बता रहे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) का कांस्टेबल अपने किराए के आवास में मृत मिला। मकान मालिक की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में सिपाही की मौत का कारण साफ नहीं हो सका। हालांकि, स्वजन सिपाही की मौत को शराब के अत्यधिक सेवन का परिणाम बता रहे हैं।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हिमगिरी कालोनी के रहने वाले रिटायर्ड दारोगा यशपाल सिंह ने मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे पुलिस को काल किया। बताया कि उनकी मकान में बतौर किराएदार रहने वाले आरटीओ के सिपाही 40 वर्षीय विनोद कुमार कुशवाहा फर्श पर मृत पड़े हैं। हरथला चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे। सिपाही का शव चारपाई के नीचे पड़ा मिला। उसकी नाक से खून का रिसाव हुआ था। सिपाही के मौत की सूचना उसके स्वजनों को दी गई। मूलरूप से हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के सलमुल्लागंज के रहने वाले विनोद कुमार का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पोस्टमार्टम से सिपाही के मौत का कारण साफ नहीं हो सका। चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र के मुताबिक  स्वजनों से पूछताछ में पता चला कि विनोद कुमार लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था। महज चार दिन पहले पत्नी संतोष देवी पति के पास मुरादाबाद आई थी। स्वजन सिपाही का नशा छुड़ाने की कोशिश में जुटे थे। मकान मालिक के पुत्र ने देखा कि सिपाही के कमरे का दरवाजा खुला है। उसने पहले सिपाही को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर वह कमरे में दाखिल हुआ। तब सिपाही फर्श पर मृत पड़ा मिला। स‍िपाही दो बच्चों का पिता था। बड़ी बेटी स्वेता सिंह हाईस्कूल की छात्रा है। जबकि पुत्र वैभव सिंह सातवीं का छात्र है। पोस्टमार्टम बाद शव साले मनोज कुमार निवासी नगर पंचायत बरबर लखीमपुर खीरी के सुपुर्द कर दिया गया। प्रकरण में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी