जापान से लौटी महिला की रिपोर्ट आई निगेटिव,परिजनों ने ली राहत की सांस Moradabad News

बहजोई के एक गांव निवासी महिला दो दिन से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में थी भर्ती। परिजनों और डॉक्टरों ने ली राहत की सांस।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 12:11 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 12:11 PM (IST)
जापान से लौटी महिला की रिपोर्ट आई निगेटिव,परिजनों ने ली राहत की सांस Moradabad News
जापान से लौटी महिला की रिपोर्ट आई निगेटिव,परिजनों ने ली राहत की सांस Moradabad News

सम्भल,जेएनएन। बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में जापान से बच्चों साथ वापस लौटी कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला के गले और जीभ के बीच के स्राव का सैंपल जांच को अलीगढ़ भेजा गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजजों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।

सात मार्च को दो मासूम बच्चों के साथ लौटी थी महिला

क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ 7 मार्च को जापान से वापस लौटी। उनका पति जापान में इंजीनियर है। वर्तमान में वह ब्राजील में है। 15 मार्च को महिला को खांसी व जुकाम हो गया। तबियत बिगड़ी तो परिजन घबरा गए। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराया गया। टीम ने घर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। 16 मार्च को जब महिला की तबियत बिगड़ी तो स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। कोरोना वायरस आंशकित महिला को रात्रि में पर्सनल प्रोटेक्शन एक्समेंट (पीटीई) की टीम ने महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

कोरोना वायरस की नहीं हुई पुष्टि

बुधवार को अलीगढ़ से महिला की रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमएस डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि महिला की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोई भी लक्षण नहीं मिले है।

जिला अस्पताल में मास्क का टोटा

 जिम्मेदार लोगों को जरूर जिला अस्पताल से मास्क उपलब्ध हो जा रहे है लेकिन आम आदमी को मास्क नहीं मिल पा रहे है। वैसे भी जिला अस्पताल में हर तरफ के मास्क नहीं है। केवल सर्जिकल मास्क ही जिला अस्पताल में है। ऐसे में अगर कोई आमआदमी मास्क लेने के लिए पहुंचता है तो उसे अस्पताल में तैनात कर्मचारी नहीं होने का हवाला देकर टरका देते है। ऐसे में लोगों को मेडिकल से मास्क खरीदने पड़ रहे है।

मास्क को पहनने में यह बरतें सावधानियां

मास्क को हाथों में लेने से पहले हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह धो लें।

अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छे से ढकें और सुनिश्चित करें कि कोई गैप न रहे।

मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से न छूएं, यदि छूना भी पड़े तो हाथों का साफ करलें।

हर मास्क की एक लाइफ होती है। उसके बाद उसे प्रयोग में नहीं लाना चाहिए।

कोरोना वायरस के लक्षण

एक से तीन दिन: बुखार, गले में दर्द

चौथे दिन: बुखार, सिर दर्द, दस्त, आवाज में भारीपन

पांचवें दिन: थकान, मांसपेशियों में दर्द

छठवें दिन: हल्का बुखार, गीली या सुखी खांसी, सांस में तकलीफ, उल्टी, दस्त

सातवें दिन: तेज बुखार, बलगम के साथ खांसी, शरीर में दर्द, उल्टी दस्त

आठवां दिन: लक्षण और बदतर, बुखार से अस्त व्यस्त, बहुत ज्यादा खांसी, सांस लेने में परेशानी 

chat bot
आपका साथी