Ration Distribution in Moradabad : आज से राशन की दुकानों पर होगा खाद्यान्न और चीनी का वितरण

Ration Distribution in Moradabad प्रदेश सरकार ने दीपावली के पहले गरीबों के परिवार के घरों में खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की है। बुधवार से फ्री में गेहूं और चावल दिया जाएगा। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 06:12 AM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 06:12 AM (IST)
Ration Distribution in Moradabad : आज से राशन की दुकानों पर होगा खाद्यान्न और चीनी का वितरण
आज से राशन की दुकानों पर होगा खाद्यान्न और चीनी का वितरण।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Ration Distribution in Moradabad : दीपावली के पहले यानी बुधवार से राशन और चीनी का वितरण आज से शुरू हो जाएगा। चावल और गेहूं फ्री में मिलेगा। अंत्‍योदय कार्डधारकों को रियायती दर पर चीनी मिलेगा। इससे लोगों को काफी राहत म‍िलेगी। 

प्रदेश सरकार ने दीपावली के पहले गरीबों के परिवार के घरों में खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की है। बुधवार से फ्री में गेहूं और चावल दिया जाएगा। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। इसके साथ ही अंत्‍योदय कार्डधारकों को 18 रुपये किलो की दर से तीन किलो चीनी दी जाएगी। गरीब परिवार भी दीपावली के लिए मिठाई बना पाएंगे। जिले में 30 हजार अंत्‍योदय कार्डधारक हैं, जबक‍ि 5.30 लाख पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार से जिले भर में राशन और चीनी का वितरण शुरू हो जाएगा। दीपावली वाले दिन भी राशन की दुकाने खुली रहेंगी और राशन का वितरण किया जाएगा।

बेसिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से करें मुक्त :  रामपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को दिए ज्ञापन में बेसिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के चलते लंबे समय बाद स्कूल खुले हैं और उनमें पढ़ाई शुरू हुई हैं। जनपद में बड़ी संख्या में शिक्षकों को बीएलओ बना दिया गया है। इससे बच्चाें की शिक्षा पर विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाना मना है। 2012 में राज्य सरकार शिक्षकों को मतदाता नामावली तैयार करने में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने का आदेश कर चुकी हैं। हाईकोर्ट भी आए दिन शिक्षकों को बीएलओ बनाने पर रोक के आदेश देती आ रही है। गोंडा समेत कई जनपद शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त कर चुके हैं। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर डीएम से सभी तहसीलों में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त करने की मांग की हैं।

chat bot
आपका साथी