बारिश और तेज हवाओं ने घटाया मुरादाबाद का प्रदूषण

विशेषज्ञों की मानें तो तेज हवा से पीएम-10 के कण आसमान में चले जाने से सुधार आया है। हवा रुकते ही प्रदूषण से स्थिति और खराब होगी। बारिश और तेज हवा ही प्रदूषण का इलाज है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने प्रकृति पर ही प्रदूषण को छोड़ दिया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 06:03 AM (IST)
बारिश और तेज हवाओं ने घटाया मुरादाबाद का प्रदूषण
प्रकृति के भरोसे प्रदूषण विभाग, हवा और बारिश कर रही बेड़ा पार।

मुरादाबाद, जेएनएन। प्रदूषण का स्तर सोमवार को दिन में ज्यादा और शाम को थोड़ा कम देखा गया। सुबह नौ बजे जहाां 205 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब प्रदूषण का स्तर था वहीं शाम को छह बजे यह घटकर 185 हो गया।प्रदूषण का स्तर कम होने में प्रदूषण नियंत्रण विभाग की कोई कोशिश सामने नहीं आई है। दरअसल, तेज हवा और बारिश से प्रदूषण कम हुआ और आबोहवा में सुधार आया। लेकिन, इस उतार चढ़ाव से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली। एक सप्ताह से शहर येलो जोन में है। सोमवार सुबह 205 से अधिक प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में था, शाम को कम होने से संतोषजनक स्थिति में आ गया। विशेषज्ञों की मानें तो तेज हवा से पीएम-10 के कण आसमान में चले जाने से सुधार आया है। हवा रुकते ही प्रदूषण से स्थिति और खराब होगी। बारिश और तेज हवा ही प्रदूषण का इलाज है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने प्रकृति पर ही प्रदूषण को छोड़ दिया है। कार्रवाई के नाम पर इस विभाग के हाथ खाली हैं। पीतल भट्ठियाेें पर कार्रवाई से विभाग बच रहा है। दफ्तर में बैठे हुए प्रदूषण के आंकड़े जुटाने से स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्रा का कहना है कि प्रदूषण का कारण धूल उड़ना है। इसी से पीएम-10 के कण बढ़ते हैं, जो बारिश में जमीन की सतह पर बैठ जाते हैं। 

सोमवार को प्रदूषण की स्थिति

हापुड़            79

कानपुर          164

वाराणसी         180

मुरादाबाद        183

मुजफ्फरनगर      183

लखनऊ         192

आगरा           216

बागपत          228

नोएडा           264

गाजियाबाद      283

बुलंदशहर       295 

chat bot
आपका साथी