कारागार के बंदियों की आठ हफ्ते की बढ़ाई गई पेरोल

कारागार के बंदियों की आठ हफ्ते की बढ़ाई गई पेरोल।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 03:11 AM (IST)
कारागार के बंदियों की आठ हफ्ते की बढ़ाई गई पेरोल
कारागार के बंदियों की आठ हफ्ते की बढ़ाई गई पेरोल

मुरादाबाद, जेएनएन। शासन ने एक बार फिर जिला कारागार से छोड़े गए बंदियों की पेरोल आठ सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। हालांकि, इस बार जो पेरोल बढ़ाई गई है, उसमें सजायाफ्ता बंदियों का नाम शामिल है, जबकि विचाराधीन बंदियों के संबंध में अभी तक कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि जिला कारागार से मार्च माह में शासन के निर्देश के बाद पांच सौ विचाराधीन बंदियों के साथ ही 85 सजायाफ्ता बंदियों को आठ सप्ताह के पेरोल पर छोड़ा गया था। मंगलवार को शासन ने केवल सजायाफ्ता बंदियों का पेरोल आठ सप्ताह और बढ़ाने के निर्देश है,जबकि विचाराधीन बंदियों के संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने सात साल तक की सजा पाए बंदियों को जिला जेलों से पेरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के चलते मुरादाबाद जेल से लगभग छह सौ बंदियों को रिहा किया गया था। बंदियों को बांटी दवा

जिला कारागार में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम का वितरण किया। कारागार में बंदियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए इस दवा का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी