यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 17 जुलाई तक ये ट्रेंने रहेंगी निरस्त Moradabad News

लखनऊ रेलवे स्टेशन का मरम्मत कार्य समय से नहीं हो सका। इसका समय पांच दिन बढ़ा दिया गया है। इस कारण छह ट्रेनों को 17 जुलाई तक निरस्त कर दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 01:39 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 09:10 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 17 जुलाई तक ये ट्रेंने रहेंगी निरस्त Moradabad News
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 17 जुलाई तक ये ट्रेंने रहेंगी निरस्त Moradabad News

मुरादाबाद। लखनऊ रेलवे स्टेशन का मरम्मत कार्य समय से नहीं हो सका। इसका समय पांच दिन बढ़ा दिया गया है। इस कारण छह ट्रेनों को 17 जुलाई तक निरस्त कर दिया है।

लखनऊ प्लेटफार्म पर काम करने के लिए 25 जून से 12 जुलाई तक मुरादाबाद होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया था और छह ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा था। गुरुवार रात में मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने पत्र जारी कर कहा कि लखनऊ प्लेटफार्म का काम पूरा नहीं हो पाया है। काम पूरा होने में पांच दिन का समय और लग जाएगा। इस कारण 12 जुलाई तक निरस्त रहने वाली सभी ट्रेन 17 जुलाई तक निरस्त रहेंगी।

17 जून तक निरस्त रहने वालीं ट्रेनें

नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस

बरौनी-अंबाला के बीच चलने वाली हरिहर नाथ एक्सप्रेस

बरेली-प्रयाग के बीच चलने वाली एक्सप्रेस

लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर

लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर

बरेली-प्रयाग पैसेंजर

यह बदले मार्ग से चलेंगी

बाराबंकी-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) आलम नगर होते हुए

धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस बाराबंकी-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) आलम नगर होते हुए

बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस बाराबंकी-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) आलम नगर होते हुए।

जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस रोजा-सीतापुर होते हुए।

अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस रोजा-सीतापुर होते हुए।

पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रोजा-सीतापुर होते हुए। 

chat bot
आपका साथी