Panchayat Election : पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, एक से शुरू होगा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य

Panchayat Election घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे निर्वाचकों के नाम व पते की जांच। जिला स्‍तर पर बीएलओ आदि को जारी किए जा चुके हैं निर्देश।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:26 PM (IST)
Panchayat Election : पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, एक से शुरू होगा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य
Panchayat Election : पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, एक से शुरू होगा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य

अमरोहा । Panchayat Election। जनपद में ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य एक अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसके तहत घर-घर जाकर बीएलओ निर्वाचक नामावली में संशोधित व विलोपित होने वाले नामों तथा नए या छूटे मकानों के निवार्चकों के नाम की जांच और परिवर्तन का कार्य चालू करेंगे।

अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी अर्ह नागरिक पुनरीक्षण कार्य की अवधि में अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। ऐसे नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के तहत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं और एक जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर लिए हों, वह अपने निवास स्थान से संबंधित ग्राम पंचायत के प्रादेशक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने के लिए अर्ह होंगे। बशर्ते वह पात्र हों। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं अथवा नहीं, की जांच कर लें। यदि दर्ज नहीं हो तो अवश्य दर्ज कराएं। इसके लिए घर पर पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित सूचना दिए बिना वापस न करें। यदि आपके अथवा आपके परिवार के किसी नाम व प्रगति में कोई संशोधन होना है या किसी नाम व प्रवृत्ति को विलोपित किया जाना है तो उसे घर पर पहुंचने वाले बीएलओ को अवश्य अवगत करा दें।

chat bot
आपका साथी