मुरादाबाद में हर दूसरी सड़क दुर्घटना में होती है एक मौत Moradabad News

जिले में होने वाली हर दूसरी सड़क दुर्घटना में एक वाहन सवार की मौत हो जाती है। परिवहन विभाग ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत यह जानकारी दी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 04:02 PM (IST)
मुरादाबाद में हर दूसरी सड़क दुर्घटना में होती है एक मौत  Moradabad News
मुरादाबाद में हर दूसरी सड़क दुर्घटना में होती है एक मौत Moradabad News

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। जिले में होने वाली हर दूसरी सड़क दुर्घटना में एक वाहन सवार की मौत हो जाती है। परिवहन विभाग ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत यह जानकारी दी। किसी भी दुर्घटना में परिवहन विभाग की कमी नहीं मिली है, अधिकांश दुर्घटनाएं तकनीकी फाल्ट से होना पाया गया है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से सूचना अधिकार के तहत एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2019 तक जिले में कितनी दुर्घटनाएं हुई, कितने लोगों की मौत हुई, कितने घायल हुए, दुर्घटना का क्या कारण रहा। इस दौरान कितने डग्गामार वाहन सीज किए गए व कितने वाहन पकड़े गए। कितने से जुर्माना वसूली की गई।

जन सूचना अधिकारी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह ने मांगी गई सूचना की जानकारी दी है। पिछले नौ माह में जिले भर में 550 सड़क दुर्घटनाएं हुई। इसमें 305 वाहन चालक व सवार की मौत हुई और 420 वाहन सवार घायल हुए। यानी हर दूसरी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन दुर्घटनाओं के कारण परिवहन विभाग से संबंधित नहीं है। यानी दुर्घटनाएं तकनीकी फाल्ट व अन्य कारण से हुई। इसलिए परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सूचना में बताया गया है कि नौ माह में जिले में प्रवर्तन दल द्वारा 251 वाहनों को बिना प्रपत्र के चलते पकड़ा है। समय-समय पर अभियान चलाकर जिले में 25 डग्गामार वाहनों को सीज किया है और कानूनी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 738 ओवर लोड वाहनों को पकड़ा है। प्रवर्तन दल ने नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहनों से 260.27 लाख रुपये जुर्माना व राजस्व की वसूली भी किया है।  

chat bot
आपका साथी