सपा सांसद आजम खां के विरुद्ध मुकदमों का शतक, डूंगरपुर प्रकरण में पुलिस ने शामिल किया नाम

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों की संख्या मंगलवार को सौ से ज्यादा हो गई। 11 अन्य मुकदमों में उनका शामिल होने के बाद कुल मुकदमे 102 हो गए हैं। अब तक उनके खिलाफ 91 मुकदमे दर्ज थे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 09:05 AM (IST)
सपा सांसद आजम खां के विरुद्ध मुकदमों का शतक, डूंगरपुर प्रकरण में पुलिस ने शामिल किया नाम
यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खां के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की संख्या सौ से ज्यादा हो गई है।

रामपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों की संख्या मंगलवार को सौ से ज्यादा हो गई। 11 अन्य मुकदमों में उनका शामिल होने के बाद कुल मुकदमे 102 हो गए हैं। अब तक उनके खिलाफ 91 मुकदमे दर्ज थे। अभी आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं। 

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ पिछले साल कई मुकदमे दर्ज हुए। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के ही आरोप में 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके अलावा घोसियान प्रकरण में भी उनके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हुए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान आपत्तिजनक भाषण आदि के 20 मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके अलावा 29 अन्य मुकदमे मारपीट, धमकी देने आदि के दर्ज थे। ये सभी वर्ष 2018 के बाद के हैं।

डूंगरपुर प्रकरण में बढ़ाया नाम : डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां के समर्थकों के खिलाफ गंज थाने में 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों में आजम खां नामजद नहीं थे। लेकिन, विवेचना में पुलिस ने इन मुकदमों में उनका नाम शामिल कर लिया है। सपा शासनकाल में डूंगरपुर में आसरा आवास कालोनी बनाई गई थी, तब यहां कुछ लोगों के घर बने हुए थे, जिन्हें नगर पालिका की संपत्ति बताते हुए तोड़ दिया गया था। इस मामले में पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घरों का सामान लूट लिया, मकान तोड़ दिए गए।

सांसद के कहने पर की थी वारदात : पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम का कहना है कि डूंगरपुर प्रकरण की विवेचना के दौरान जो आरोपित गिरफ्तार किए गए, उन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सांसद के कहने पर यह वारदात की थी। इस प्रकरण की विवेचना अभी जारी है। आजम खां की ओर से अब अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि क्या उनका नाम डूंगरपुर प्रकरण से संबंधित मुकदमों भी शामिल है या नहीं। अदालत ने पुलिस से पूछा है। पुलिस की ओर से अदालत में जवाब दाखिल किया जाएगा कि आजम खां का नाम डूंगरपुर प्रकरण के 11 मुकदमों में शामिल है।

chat bot
आपका साथी