31,855 खाते हुए एनपीए, बैंकों के लटके 547 करोड़

लॉकडाउन में खातों को एनपीए होने से बचाने के लिए एक तरफ सरकार लोन मोरे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 02:40 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 02:40 AM (IST)
31,855 खाते हुए एनपीए, बैंकों के लटके 547 करोड़
31,855 खाते हुए एनपीए, बैंकों के लटके 547 करोड़

मुरादाबाद, जासं: लॉकडाउन में खातों को एनपीए होने से बचाने के लिए एक तरफ सरकार लोन मोरेटोरियम के तहत ब्याज दर ब्याज माफ कर रही है, तो दूसरी तरफ कोरोना से पहले एनपीए हुए खातों का दबाव बैंकों पर बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि अब तक विभिन्न योजनाओं में 31,855 से ज्यादा खाते एनपीए हो चुके हैं और अलग-अलग बैंकों के 547 करोड़ रुपये अटक चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा दबाव तो प्रथमा बैंक पर है। कृषि क्षेत्र में दिए जाने वाले ऋण के 84 करोड़ तो एमएसएमई में 97 करोड़ रुपये बैंक अटक चुके हैं। वहीं एसबीआइ और पीएनबी में भी एनपीए हुए खातों की संख्या सबसे ज्यादा है। अभी लॉकडाउन से बिगड़ी अर्थव्यवस्था के आंकड़े आना बाकी हैं। उनके आने के बाद बैंकों की स्थिति और भी ज्यादा खराब दिखाई देगी।

एमएसएमई सेक्टर में ही सबसे ज्यादा लोन एनपीए हुआ

बैंकों की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो एमएसएमई सेक्टर में ही सबसे ज्यादा लोन एनपीए हुआ है। विभिन्न बैंकों का इस सेक्टर में 268.26 करोड़ रुपया एनपीए हो चुका है और इस क्षेत्र में खातों की संख्या 12682 है। वहीं इसमें दूसरा नंबर कृषि क्षेत्र का है, इसमें 15381 खातों में 172.97 करोड़ रुपये बैंकों के अटक चुके हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अतुल बंसल का कहना है कि बैंकों पर एनपीए का दबाव काफी ज्यादा है, बैंक अपने-अपने माध्यम से वसूली कर रहे हैं। लेकिन, हर साल एनपीए खातों की संख्या बढ़ रही है। पिछली तिमाही में कुल 31,855 खाते एनपीए सामने आए हैं, जिसमें 547.48 करोड़ रुपये अटक चुके हैं।

प्रथमा बैंक पर सबसे ज्यादा दबाव

एनपीए हुए खातों में सबसे ज्यादा दबाव प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पर है। आंकड़ों को देखें तो कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोन बांटने वाले इस बैंक के अबतक 12781 खाते एनपीए हो चुके हैं। इसमें बैंक का 84.91 करोड़ तो एमएसएमई सेक्टर में 6453 खातों में 97.67 करोड़ अटके हुए हैं। पंजाब नेशनल बैंक के कृषि सेक्टर में 43.33 करोड़ तो एमएसएमई में 81.49 करोड़ एनपीए हो चुका है।

विभिन्न सेक्टरों में एनपीए की स्थिति

सेक्टर खाते एनपीए

कृषि 15381 172.97

एमएसएमई 12682 268.26

शिक्षा 167 5.39

हाउसिग 588 40.38

अन्य प्राथमिक क्षेत्र 539 19.12

गैर प्राथमिक क्षेत्र 2498 41.35

chat bot
आपका साथी