अब जनसेवा केंद्र में होगा आरटीओ आफिस का काम, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ल‍िए आसानी से कर सकेंगे आवेदन

परिवहन विभाग में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ल‍िए आवेदन या टैक्स जमा नहीं होगा। यह काम जनसेवा केंद्र में किया जाएगा। शासन के निर्देश पर शीघ्र ही आरटीओ आफिस में दो जनसेवा केंद्र खुलने जा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 07:56 AM (IST)
अब जनसेवा केंद्र में होगा आरटीओ आफिस का काम, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ल‍िए आसानी से कर सकेंगे आवेदन
जनसेवा केंद्र में होगा आरटीओ आफिस का काम।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। परिवहन विभाग में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ल‍िए आवेदन या टैक्स जमा नहीं होगा। यह काम जनसेवा केंद्र में किया जाएगा। शासन के निर्देश पर शीघ्र ही आरटीओ आफिस में दो जनसेवा केंद्र खुलने जा रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा जनसेवा केंद्र खोलने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकार ने परिवहन विभागों को दलालों से मुक्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। वर्तमान में अधिकांश काम आनलाइन किया जा रहा है। कुछ ही काम परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। परिवहन विभाग सभी प्रकार के आवेदन, शुल्क व टैक्स आनलाइन भरने की व्यवस्था करने जा रहा है। उसके बाद केवल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को ही टेस्ट ड्राइव देने और वाहनों का फिटनेस कराने के लिए एक बार वाहन लेकर आरटीओ आफिस जाना पड़ेगा। शेष काम आनलाइन किया जाएगा। इस व्यवस्था के बंद हो जाने के बाद आनलाइन आवेदन करने व टैक्स जमा करने की जानकारी नहीं होने पर काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने इसके लिए प्रत्येक आरटीओ आफिस पर दो-दो जनसेवा केंद्र खोलने का आदेश दिया है। प्रदेश सरकार जनसेवा केंद्र किस एजेंसी द्वारा चलाई जानी है, यह भी तय कर दिया है। स्थानीय परिवहन विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी से अनुमत‍ि लेकर नामित एजेंसी को जनसेवा केंद्र खोलने की अनुमत‍ि देंगे। परिवहन विभाग जनसेवा केंद्र खोलने के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा, नामित एजेंसी को बिजली, कम्प्यूटर व इंटरनेट आदि की व्यवस्था करना होगा। ज‍िसे आनलाइन आवेदन करने नहीं आता है या टैक्स जमा नहीं कर सकते हैं, वह मामूली शुल्क देकर जनसेवा केंद्र में जाकर काम करा सकते हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आरआर सोनी ने बताया कि परिवहन विभाग का सारा काम आनलाइन होगा। किसी को काम के ल‍िए परिवहन विभाग आने की आवश्यकता नहीं होगी। जो आनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है, उसके लिए परिवहन विभाग में दो जनसेवा केंद्र खोला जाएगा। यहां लोग आनलाइन आवेदन व टैक्स जमा करा सकते हैं। 15 दिन के अंदर जनसेवा केंद्र शुरू किया जाना प्रस्तावित है। 

chat bot
आपका साथी