अब डेंगू, चिकनगुनिया और बुखार के मरीजों की होगी तलाश Moradabad news

पिछले वर्ष जिले में डेंगू के रोगी 354 मिले थे। इसलिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। 584 ग्राम पंचायतों में बुखार के मरीज खोजे जाएंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 01:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 01:43 PM (IST)
अब डेंगू, चिकनगुनिया और बुखार के मरीजों की होगी तलाश Moradabad news
अब डेंगू, चिकनगुनिया और बुखार के मरीजों की होगी तलाश Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। पिछले साल डेंगू के 354 मरीज मुरादाबाद में मिलने की वजह से स्वास्थ्य महकमे के हाथ-पांव फूल गए थे। इस बार जिले की 584 ग्राम पंचायतों में विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा।  इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद और पंचायत राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि एक से 16 मार्च तक सभी विभाग ग्राम पंचायतों में सफाई के साथ ही जलभराव की समस्या को समाप्त कराएंगे। 16 से 31 मार्च तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की तलाश करेंगी। इसमें पानी का ठहराव और निकासी कराई जाएगी। इसकी निगरानी यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी करेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे। बुखार, खांसी के मरीजों के लिए दवा का इंतजाम सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा गांव में शिविरों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें एसीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी, डॉ. जीएस मर्तोलिया, डॉ. दीपक वर्मा, अजीजुर्रहीम, रघुवीर सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी