अब देरी से चली ट्रेन तो अधिकारियों को देना होगा जवाब, रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार Moradabad News

पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार स्टेशनों पर सिस्टम लगाया गया है। माना जा रहा है कि इसके बाद ट्रेनें समय पर चलेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 08:46 AM (IST)
अब देरी से चली ट्रेन तो अधिकारियों को देना होगा जवाब, रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार  Moradabad News
अब देरी से चली ट्रेन तो अधिकारियों को देना होगा जवाब, रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार Moradabad News

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। रेलगाड़ी का पहिया ट्रेन के चलने का वास्तविक समय बताएगा। रेलवे ने इसके लिए रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार किया है। प्वाइंट से पहिया गुजरते ही ट्रेन का वास्तविक समय सिस्टम रिकार्ड दर्ज हो जाएगा और रेलवे के सिस्टम पर आनलाइन भेज देगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंडल के चार स्थानों पर यह सिस्टम लगाया गया है।

समय से ट्रेनों को चलाने पर जोर

रेलवेे सुरक्षित और समय से ट्रेनों को चलाने के लिए लगातार जोर दे रहा है। रेलवे के रिकार्ड में अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय पर चलने की सूचना दर्ज होता है जबकि स्टेशन पर ट्रेन आधे से एक घंटे तक देरी से पहुंचती है। रेलवे कागजी समय पर ट्रेन चलने पर रोक लगाने क लिए आधुनिक सिस्टम का सहारा लेने जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुरादाबाद रेल मंडल में चार स्थानों पर रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगाया है। इनमें कटघर (मुरादाबाद) बरेली, सीतापुर, रामगंगा ब्रिज स्टेशन शामिल है। प्रोजेक्ट के सफल हो जाने पर देश से सभी स्टेशन पर यह लगा जाएगा।

सिस्टम ऐसे करता है काम

जिस स्टेशन पर रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगाया है। वहां कम्प्यूटर व उपकरण स्टेशन मास्टर के कमरे में लगे हैं। सिस्टम से तार निकालकर रेललाइन के प्वाइंट पर वेल्डिंग किये हैं। स्टेशन मास्टर कम्प्यूटर पर ट्रेन या मालगाड़ी संख्या भरेगा और प्वाइंट सेट कर मार्ग बनाएगा। जैसे ही इंजन का पहिया प्वाइंट से गुजरेगा, वैसे ही कम्प्यूटर में वास्तविक समय दर्ज हो जाएगा। कम्प्यूटर आनलाइन रेलवे के कंट्रोल रूम व नेशनल इंक्वायरी सिस्टम को पहुंचा देगा। इसके माध्यम से यात्री तक आनलाइन ट्रेनों की चलने की जानकारी मिल जाएगी। ट्रेनों के देरी से चलने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि रेल मंडल के चार स्टेशन पर रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगने जा सिस्टम लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी