नवाब खानदान की कुल संपत्ति 26 सौ करोड़ की, 100 करोड़ का कोई वारिस नहीं

The partition of the Nawab family रामपुर नवाब खानदान के पास अरबों की संपत्ति है। अब तक कुल 26 सौ करोड़ रुपये की संपत्ति होने की र‍िपोर्ट सौंपी जा चुकी है। खास बात ये है क‍ि 100 करोड़ की प्रापर्टी का कोई वारिस ही सामने नहीं आ रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 05:00 PM (IST)
नवाब खानदान की कुल संपत्ति 26 सौ करोड़ की, 100 करोड़ का कोई वारिस नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के हिसाब से बंटवारा करने के आदेश दिए थे।

रामपुर (मुस्‍लेमीन)।The partition of the Nawab family। इस समय नवाब खानदान के बंटवारे की प्रक्र‍िया चल रही है। इसके तहत संपत्ति का आकलन करके उसकी र‍िपोर्ट सौंपी जा रही है। नवाब खानदान की करीब 26 सौ करोड़ की संपत्ति में से 100 करोड़ का कोई वार‍िस ही सामने नहीं आ रहा है। दरअसल पूरी संपत्ति में 18 पक्षकार हैं, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। इनमें एक के वारिसान सामने नहीं आ रहे हैं। अनुमान के मुताब‍िक इनकी ह‍िस्‍सेदारी सौ करोड़ से ज्‍यादा की है। इनकी संपत्ति कैसे बंटेगी, यह अभी अदालत तय करेगाी।

इस संपत्ति के ज्यादातर हिस्सेदार भी रामपुर से बाहर रहते हैं, सिर्फ पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और उनके बेटे नवेद मियां ही रामपुर में रहते हैं। नवाब खानदान में बंटवारे को लेकर लंबे समय से मुकदमेबाजी चल रही थी, पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के हिसाब से बंटवारा करने के आदेश दिए थे। बंटवारे की प्रक्रिया जिला जज की कोर्ट में चल रही है, जो 20 दिसंबर तक पूरी होनी है। कुल संपत्ति 26 सौ करोड़ से ज्यादा है। पूर्व जिला शासकीय अधिकवक्ता हर्ष गुप्ता 11 पक्षकारों के वकील हैं। उनका कहना है कि दो पक्षकारों केसरी जमानी बेगम और तलत जमानी बेगम की मौत हो चुकी है। इनमें एक का कोई वारिस सामने नहीं आया है। इनका हिस्सा किसे बंटेगा, यह कोर्ट तय करेगी। सुप्रीम कोर्ट में जो वाद चल रहा था। उसमें शरीयत के हिसाब से केसरी जमानी बेगम और तलत जमानी बेगम का हिस्सा कुल संपत्ति में अलग-अलग 4.167 प्रतिशत है। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो का हिस्सा 2.250 प्रतिशत, उनके बेटे नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का 7.874 प्रतिशत, बेगम नूरबानाे की बेटी सबा दुर्रेज अहमद का 3.937 व समन खान का 3.937 प्रतिशत है। इसके अलावा मुहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां का हिस्सा 8.101 प्रतिशत है और उनकी बहन निगहत बी का 4.051 प्रतिशत है। इनके अलावा तलत फात्मा हसन का 2.025 प्रतिशत, गीजला मारिया अली खां 5.165 प्रतिशत, नदीम अली खां 5.165, सिराजुल हसन 4.051, ब्रिजिश लका बेगम 8.999, अख्तर लका बेगम 8.999, नाहिद लका बेगम 8.999, कमर लका बेगम 8.999, मेहरुन निशा बेगम का हिस्सा 7.292 प्रतिशत तय हुआ था, लेकिन दो पक्षकारों की मौत के बाद हिस्सेदारी का प्रतिशत बढ़ सकता है।

chat bot
आपका साथी